ऋषिकेश : श्यामपुर बंद रेलवे फाटक तोड़ा विक्रम (ऑटो) ने, बड़ा हादसा टला, चालक गिरफ्तार भेजा जेल
विक्रम चालक सोबन सिंह निवासी गुलजार फार्म, खदरी श्यामपुर को मौके से गिरफ्तार कर रेलवे ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है
ऋषिकेश : श्यामपुर में रेलवे फाटक तोड़ने का मामला सामने आया है. विक्रम चालक पर आरोप है. उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्यामपुर खदरी रेलवे फाटक पर उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब हेमकुंड एक्सप्रेस के गुजरने से करीब 10 मिनट पहले एक बेकाबू विक्रम (ऑटो) विक्रम वाहन संख्या UA 07 R 8330 बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए आगे निकल गया। रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने विक्रम चालक को गिरफ्तार कर विक्रम को कब्जे में लिया है. रेलवे ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया है.
घटना सोमवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार हेमकुंड एक्सप्रेस ऋषिकेश से वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. यहां कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन रवाना हुई तो ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर श्यामपुर खदरी रेलवे क्रासिंग को गेट लगाकर बंद कर दिया. बताया कि इसी बीच आईडीपीएल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार विक्रम (ऑटो) ने बंद रेलवे फाटक तोड़ डाला और आगे बढ़ गया. गनीमत रही कि वीरभद्र स्टेशन से रवाना हुई हेमकुंड एक्सप्रेस के यहां पहुंचने में 10 मिनट बचे थे, इससे बड़ा हादसा टल गया. आरपीएफ उपनिरीक्षक गायत्री और रणवीर सिंह ने बताया कि विक्रम चालक सोबन सिंह निवासी गुलजार फार्म, खदरी श्यामपुर को मौके से गिरफ्तार कर रेलवे ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. मंगलवार को आरोपी चालक को सीजीएम कोर्ट देहरादून में पेश किया गया. जहाँ से उसे जेल भेज दिया है.