ऋषिकेश : खाद्य विभाग सर्तकता समिति के सदस्य विजय बडोनी ने किया औचक निरीक्षण गीता नगर में मैसर्स अनिल कुमार के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : खाद्य विभाग सर्तकता समिति के सदस्य व् पार्षद विजय बडोनी ने आज औचक निरीक्षण किया गीता नगर में मैसर्स अनिल कुमार के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का. वहीँ दुकान मालिक निरीक्षण के दौरान मोबाइल पर दिखाई दिया. बडोनी के अनुसार, “उनको सूचना मिली थी कि इस विक्रेता का व्यवहार सही नहीं है और दुकान का खुलने का समय भी निश्चित नहीं है. जिस कारण मेरे द्वारा इस दुकान का औचक निरीक्षण किया गया. जिस पर मेरे द्वारा स्टॉक का निरीक्षण एवं राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन का दैनिक रजिस्टर चेक किया गया. जिसमें कुछ अनियमितताएं पाई गई जैसे कि कार्ड धारक राशन लेने के बाद दैनिक रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करवाना एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया था. जिस पर यह कहा गया था कि हर राशन विक्रेता सतर्कता समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर अपनी सूचना बोर्ड पर जरूर अंकित करें. इस मामले में भी विक्रेता द्वारा कार्य नहीं किया गया. बाकी जो स्टॉक मेरे द्वारा चेक किया गया वह सही पाया गया. उसके बाद मेरे द्वारा APL एवम BPL कार्ड धारकों की लिस्ट भी चेक की गई. जो सही पायी गई. इस दौरान मौके पर मेरे द्वारा उन कार्ड धारकों से भी जानकारी ली गई जिनके द्वारा मुझे बताया गया इनकी दुकान कभी कभी-कभी बंद रहती है और इनका व्यवहार आपके प्रति कैसा रहता है ? और आपको पूरा राशन हर महीने प्राप्त हो रहा है या नहीं ? तो उन कार्ड धारकों द्वारा मुझे बताया गया कि दुकान मालिक का व्यवहार कुशल है और राशन सही समय पर उनको प्राप्त हो जाता है.” विजय बडोनी ने बताया, “आने वाले दिनों में भी अन्य सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर भी औचक निरीक्षण किया जाएगा. क्योंकि कई कार्ड धारकों का मेरे पास फोन आ रहा है अलग-अलग शिकायतों को लेकर. मैं सभी सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों से कहना चाहता हूं कि कोई भी अनियमितता पाये जाने पर नियमानुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी”.

ALSO READ:  छात्र और छात्रा थे 11 दिन से लापता, एक की मिली लाश

 

Related Articles

हिन्दी English