ऋषिकेश : मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर बागपत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी बरामद

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : दिनांक 20 जून 2022 को वादी नीरज पुत्र स्वर्गीय राजू निवासी गली नंबर 9 बाल्मीकि नगर ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत उनकी मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UK14D2966 किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा 6 जून 2022 को जयराम आश्रम ऋषिकेश से चोरी कर लेने के दी गई। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 298/2022 धारा- 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।

मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन कर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई की मोटरसाइकिल चोरी की उक्त घटना को बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश निवासी एक शातिर चोर नीतीश के द्वारा घटित करना प्रकाश में आया। जिसके पश्चात  दिनांक 31 जुलाई 2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश से आवश्यक पुलिस बल साथ लेकर बड़ौत बागपत से अभियुक्त नीतीश को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

ALSO READ:  मधुबन आश्रम में   गोवर्धन पूजा का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास से मनाया गया

नाम पता अभियुक्त-

1- नीतीश पुत्र कृष्ण पाल निवासी आजाद नगर थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश

बरामद-
1- चोरी की गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन नंबर UK14D2966

ALSO READ:  ऋषिकेश: स्वामी माधवाश्रम  महाराज  का आठवां निर्वाणोत्सव बड़े ही श्रद्धा भक्ति से मनाया गया

*नोट-अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक जगत सिंह
2- कांस्टेबल विकास
3- कांस्टेबल युवराज
4- कांस्टेबल लाखन सिंह
5- कांस्टेबल कुलदीप सिंह

Related Articles

हिन्दी English