ऋषिकेश : वैदिक ब्राह्मण महासभा की पुलिस से मांग, फर्जी ब्राह्मण बन कर घाटों पर पूजा पाठ कराने वालों के खिलाफ एक्शन हो

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • अक्सर देखा गया पर्वों के समय बाहर से फर्जी लोग आ कर अर्थ के  लोभ लालच में  पूजा पाठ कराने लग जाते हैं 
  • न कोई विधि विधान से करता है और श्रधालुओं को भी परेशानी होती है, शहर की भी गलत इमेज जाती है 
  • वैदिक ब्राह्मण महासभा ने अच्छा कदम उठाया, लोगों ने की तारीफ, अच्छा ज्ञाता पंडित/पुरोहित होगा  तो पूजा पाठ भी अच्छी होगी 

ऋषिकेश :  वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश ने  पुलिस से मांग फर्जी ब्राह्मण/पुरोहित  बन कर पूजा पाठ करानों वालों के खिलाफ एक्शन हो, अन्यथा महासभा इनको खदेड़ेगी घाटों से. रविवार को महासभा की तरफ से ऋषिकेश और मुनि की रेती कोतवाली /थाने जाकर पुलिस इस सम्बन्ध में एक ज्ञापन सौंपा गया.

ALSO READ:  ऋषिकेश : केंद्रीय पर्यवेक्षक ने 10 घंटे से अधिक समय तक एक-एक  कांग्रेस कार्यकर्ता की नब्ज टटोली 
मुनि की पुलिस को ज्ञापन सौंपते हुए
महासभा के  द्वारा बताया गया,  त्रिवेणी घाट आदि ऋषिकेश के तमाम घाटों पर ब्राह्मणों के भेष में छद्म भेष धारियों के द्वारा पूजा पाठ की पवित्र परंपराओं को दूषित किए जाने के खिलाफ  ऋषिकेश कोतवाली एवं मुनिकी रेती थाने में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया.  जिनमें विशेष रूप से श्राद्धों के पावन पर्व पर बहुत सारे लोग ब्राह्मणों के भेष में आकर के तीर्थ यात्रियों को परेशान करने का कार्य करते हैं.  जिससे धार्मिक नगरी ऋषिकेश की बदनामी के साथ साथ ब्राह्मण समाज भी बदनाम होता है. इस लिए वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश ने रविवार को  कोतवाली ऋषिकेश एवं मुनिकीरेती थाने में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की. साथ ही चेतावनी दी,   यदि पुलिस उचित कार्यवाही नहीं करतीहै  तो इस प्रकार के छद्मभेष धारियों को ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश स्वयं खदेड़ने का कार्य किया जायेगा.  इनको फिर परशुराम का रूप दिखाया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में वैदिक ब्राह्मण महासभा ऋषिकेश के अध्यक्ष जगमोहन मिश्रा महामंत्री शिव प्रसाद सेमवाल पूर्व अध्यक्ष गंगाराम व्यास,मनीराम पैन्यूली,उपाध्यक्ष आचार्य महेश चमोली,कोषाध्यक्ष सुरेश पन्त,अमित कोठारी,शुभम नौटियाल,जगदीश जोशी,मोहित भट्ट, मुकेश थपलियाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

हिन्दी English