ऋषिकेश :उत्तरकाशी धराली आपदा, श्री स्वामी जगन्नाथ आश्रम में की प्रार्थना जान गँवा चुके आत्माओं के लिए और दी श्रधान्जली 

आज था गढ़भोज गढ़महोत्सव, निरस्त कर दी गयी श्रधान्जली आश्रम में

Ad
ख़बर शेयर करें -

  • श्री स्वामी जगन्नाथ आश्रम में दो मिनट रख कर मृत आत्माओं के लिए  प्रार्थना कर श्रधान्जली दी गयी 
  • आज था गढ़ भोज-गढ़ महोत्सव, उत्तरकाशी के  धराली में  आई आपदा की वजह से कार्यक्रम निरस्त किया गया

ऋषिकेश :मनीराम मार्ग स्थित श्री स्वामी जगन्नाथ आश्रम में बुधवार को उत्तरकाशी के धराली में आपदा में अपनी जान गँवा चुके लोगों की आत्मा के लिए प्रार्थना की गयी और उनको विनम्र  श्रधान्जली दी गयी. आश्रम के महंत लोकेश दास ने इस अवसर पर कहा, जो धराली में हुआ वह काफी दुखद है. उसके लिए शब्द नहीं है. लेकिन हम प्रार्थना कर सकते हैं उन आत्माओं के लिए जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. साथ ही जिन लोगों के अपने अभी तक नहीं मिले हैं उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना की करते हैं क्या पता कोई चमत्कार हो जाए. जो प्रभावित हैं चाहे वह होटल मालिक हो या गाँववासी, उनको इश्वर शक्ति दे. आश्रम में दो मिनट का मौन रख कर श्रधान्जली दी गयी.  इस अवसर पर, अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल ने भी दुःख ब्यक्त करते हुए कहा, हम उन आत्माओं के लिए प्रार्थना करते हैं.  आज आश्रम में गढ़भोज गढ़ महोत्सव का आयोजन होना था. लेकिन उत्तरकाशी की घटना से हमें झकझोर दिया. इसलिए हमने कार्यक्रम को निरस्त करने का फैसला किया. यहाँ पर श्रधान्जली दी गयी.इस दौरान,  श्री स्वामी जगन्नाथ आश्रम के  महंत लोकेश दास, महंत सुभम गिरी,स्वामी  केशव स्वरुप, सामजिक  कार्यकर्त्ता और  अखिल भारतीय सीता राम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल, उपाध्यक्ष  विनीता बिष्ट,  व अन्य भक्त मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English