ऋषिकेश : उत्तराखण्ड की पहली बाइक यात्रा चार धाम यात्रा 2024 के लिए शुरू हुई “वांडर स्काई” की तरफ से, दो महिलाएं समेत 10 बाइकर्स पहुंचे देश भर से
- 10 बाइकर्स की गड गढ़ाहट से गूंजी उत्तराखंड की वादियाँ
- सभी बाइकर्स अलग अलग राज्यों के हैं, दो महिलायें और एक बच्ची भी हैं टूर में शामिल
- चारों धामों के करेंगे दर्शन फिर लौटेंगे ऋषिकेश “वांडर स्काई” #Wander Sky (The Traveller’s Space)
- सौरभ कानू लीड कर रहे हैं टूर को..वे खुद रॉयल इनफील्ड मीटियोर 350 फ्रॉम थे रॉयल इनफील्ड फॅमिली से ट्रेवल कर रहे हैं.
ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) बाइकर्स का अभी अपना जूनून होता है, शौक होता है और लक्ष होता है. जिसे हम साहसिक पर्यटन का हिस्सा कह सकते हैं. ऋषिकेश से चार धाम यात्रा के लिए 10 बाइकर्स निकल पड़े हैं. चार धाम यात्रा के लिए. पहली बाइकर्स यात्रा है यह. देश के अलग अलग राज्यों से आये बाइकर्स की गड गड़ाहट से गढ़वाल के पहाड़ गूंज रहे थे. सभी रॉयल इनफील्ड में सवार हैं. यात्रा में दो महिलायें भी हैं. एक छोटी बच्ची भी है जो अपने माता पिता संग यात्रा कर रही है. पहाड़ों को मानो अपना अहसास करा रहे हों “की हम आ गए….पहाड़ों को नापने और ईश्वर के दर्शन करने. क्यूंकि देवभूमि ईश्वर से रूबरू करवाती है 2024 में उत्तराखंड की यह पहली बाइक यात्रा है. इसका क्रेडिट जाता है कैलाश गेट स्थित “वांडर स्काई” #Wander Sky को. यह ऐसी कंपनी है जो अपने कस्टमर्स का ख्याल तो रखती ही है साथ ही नए नए अभियान भी शुरू करती है. इसलिए साहसिक पर्यटन से जुड़े लोग दौड़े चले आते हैं “वांडर स्काई” के ऑफिस में. शनिवार से शुरू हुई यात्रा चार धाम यात्रा के लिए. 12 दिन का टूर है यह. कुछ इनमें बंगलुरु, कुछ गुजरात कुछ दिल्ली व् अन्य राज्यों से हैं. आपको बता दें, वंडर स्काई ऑफिशियल पार्टनर भी है रॉयल फील्ड की. यह यात्रा श्री गंगोत्री,श्री यमुनोत्री, श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ हो कर वापस ऋषिकेश आएगी. सभी बाइकर्स पहली बार उत्तराखंड आये हैं और चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं. सभी का कहना है हम कुछ न कुछ नया खोजने आये हैं. ईश्वर के दर्शन के लिए तो आये ही हैं लेकिन इसके अलावा पहाड़ों में बहुत कुछ एक्स्प्लोर करना है.जो हमें देवभूमि से बढ़िया जगह और नहीं हो सकती है.हम शुक्रगुजार हैं, “वांडर स्काई” का जिन्हूने हमें यह मौक़ा दिया. फिर से हम यहाँ आने चाहेंगे. इस टूर के लीडर सौरभ कानू जो टूर ऑपरेटर भी हैं उनका कहना है, हम चाहते हैं जो हमारे यहाँ आये वह खुस हो कर जाए. उसे ये न लगे की बेकार आ गए. वे फुल एन्जॉय करे, प्रभु का स्मरण कर अपने लक्ष को प्रप्त करे. क्यूंकि देवभूमि में आपको आध्य्ताम से भी जुड़ाव होता है. जो आजकल के समय बहुत जरुरी है. दूसरा पर्यावरण बचाना, संरक्षण करना भी लक्ष है. जनजागरूकता फैले लोगों में यह महत्वपूर्ण है. पर्यारण बचेगा हम जीवन बचेगा. जो लोग बाइक टूर पर गए हैं उन उनके नाम हैं सौरभ कानू (टूर लीडर और टूर ऑपरेटर) चिन्तन मेहता, दुष्यंत लोहनी, इश्वर राजाराम, मयंक जैन, सोनू एम् पाटिल, सारंग बेडेकर, शिराज अमन, शरद वाली, रूचि छापकर, प्रीती चिंतन, शुभम गोयल हैं. ये सभी अलग अलग राज्यों के रहने वाले हैं. इनमें एक युगल अपने बच्ची वाणी के साथ गया है. वहीं एक महिला बाइकर बंगलुरु से भी आई है. जिनका नाम रूचि है.