ऋषिकेश : उत्तराखंड परिवहन महासंघ का ऐलान, 25 अक्टूबर को गढ़वाल में सांकेतिक चक्का जाम

Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शुक्रवार को  उत्तराखंड परिवहन महासंघ की आवश्यक बैठक हुई. बैठक  टीजीएमओसी कार्यालय ऋषिकेश मे आहूत की गई. उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय रावत ने जानकारी देते हुए बताया,  बैठक में  परिवहन व्यवसाइयो की समस्याओ पर गंभीरता से विचार किया गया. बैठक में  तय किया गया  दिनांक 25 अक्टूबर को  पूरे  गढ़वाल में  एक दिन का सांकेतिक चक्का जाम किया जाए. यदि सरकार फिर भी नहीं चेतती है तो परिवहन महासंघ के नेतृत्व में  बड़ा आंदोलन किया जाए. जिसमें संयोजक की जिम्मेदारी  मनोज ध्यानी  को सौंपी जाए.  यह सर्वसम्मति से तय किया गया. बैठक में सुधीर राय रावत, संजय शास्त्री,प्यारे लाल जुगरान, आशुतोष शर्मा आशु समेत कई प्रमुख परिहवन ब्यापारी  मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English