ऋषिकेश : उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा (USM) 24 अगस्त को करेगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने वालों को सम्मानित



ऋषिकेश : उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा (USM) 24 अगस्त को ऋषिकेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने वाले ऋषिकेश विधानसभा के सभी स्वाभिमानियों को सम्मानित करेगा. मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने नेशनल वाणी (हिंदी) से बात करते हुए कहा, मोर्चा नटराज चौक के पास सनराइज वेडिंग पॉइंट में कार्यक्रम करने जा रहा है. जिसमें त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने वाले समस्त स्वभिमानियों का स्वागत एवं सम्मान किया जायेगा. कोई भी हो जो चाहे वो जीता हो या हारा हो सबका सम्मान किया जायेगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉबी पंवार, अध्यक्ष,स्वाभिमान मोर्चा, अति विशिष्ट अतिथि तिभुवन चौहान, उपाध्यक्ष, स्वाभिमान मोर्चा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर मोहित डिमरी, महामंत्री संगठन, स्वाभिमान मोर्चा मौजूद रहेंगे. आपको बता दें, त्रिस्तरीय चुनाव में मोर्चा के कई प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. जीत से दोनों बड़े दल कांग्रेस और भाजपा सोच में हैं. आने वाले समय में मोर्चा चुनौती देगा दोनों दलों को इसका आभास उनको अभी से होने लगा है. आने वाले वर्षों में दोनों कैसे पार पायेंगे अब यह देखने वाली बात होगी. मोर्चा के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. टीम युवा है. जज्बा है. बाकी आम जन के बीच मौजूद है. देखना यह भी होगा मोर्चा कब तक मोमेंटम कायम रख पाता है.दिनेश चंद मास्टर समेत मोर्चा से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद। कार्यक्रम के निवेदक हैं, शीशपाल पोखरियाल, जिला अध्यक्ष पूर्वी देहरादून, गौरम राणा, जिला संगठन महामंत्री, नरेंद्र सिंह नेगी, महानगर अध्यक्ष, ऋषिकेश. कार्यक्रम का समय दोपहर ३ बजे रखा हुआ है दिन रविवार है.