ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की बैठक हुई, १ और २ सितम्बर को श्रधान्जली दी जाएगी शहीदों को



ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई. बैठक में 1 सितंबर को खटीमा गोली कांड के शहीदों को तथा 2 सितंबर को मसूरी गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. उक्त अवसर पर राज्य निर्माण सेनानियों ने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए जिन शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी तथा अपनी जान की बाजी लगा दी. उनको हमेशा याद किया जाएगा. उक्त अवसर पर राज्य निर्माण सेनानियों ने प्रदेश की जिस तरह से व्यवस्था चरमराई हुई है. कहीं आपदा रखी है और उत्तराखंड के नेता अपनी बयान बाजी में मस्त है.
भाजपा कांग्रेस के नेता अपनी अपनी सफाई पेश कर रहे हैं. ऐसे समय में जब प्रदेश पर आपदा आ रखी हो. इन्हें नेताओं को शर्म आनी चाहिए. आपदा में ध्यान दें उन लोगों के दुख दर्द को आपस में बांटे यह बयान वीर बने हुए हैं. इस पर राज्य निर्माण सेनानियों ने चिंता जताई है. बैठक में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं बलबीर सिंह नेगी गंभीर मेवाड़ विक्रम भंडारी गुलाब सिंह रावत बृजेश डोभाल बेताल सिंह धनाई प्रेम सिंह रावत राजेंद्र कोठारी चंदन सिंह पवार उर्मिला डबराल विमल बहुगुणा जया डोभाल रविंदर कौर प्रेम नेगी अंजू गैरोला प्रमिला रमोला सुमित्रा बिष्ट सोमवती पाल स्वरूपी देवी पूर्णिमा बडोनी जसोदा नेगी अनीता कुशल भगवती देवी शकुंतला देवी सुशीला करणपाल सुशीला भंडारी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया.