ऋषिकेश : इंसान पर थूक कर करते थे चोरी, यूपी के हरदोई के रहने वाले दोनों शातिर चोर गिरफ्तार
लोगों के कपड़ों पर गंदगी लगाकर साफ करने के बहाने बातों में उलझा कर सामान चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार
ऋषिकेश : ऋषिकेश पुलिस ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो लोगों पर गंदगी फेंक कर अपराध को अंजाम देते थे. यूपी के हरदोई से ऋषिकेश क्षेत्र में आये हुए थे अपराध को अंजाम देने.दोनों को श्यामपुर से दबोचा गया है और दोनों खदरी इलाके में रहते थे किराए पर.
कोतवाली ऋषिकेश में एक शिकायत दी गयी अरविंद मोहन कुडीयाल कार्यालय प्रभारी उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड विस्तार पटल गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा जिसमें बताया गया 15 दिसंबर 2021 को मैं व मेरे कैशियर रविंद्र राणा बैंक बंद करके काले रंग के बैग में जिसमें बैंक के अकाउंट ओपनिंग फॉर्म, रविंद्र राणा का आई कार्ड, नकदी, बैंक के कैश सेफ व मैन के दरवाजे की चाबियां थी अपने अलग-अलग वाहनों से लेकर ऋण वसूली हेतु जा रहे थे तो रास्ते में एक व्यक्ति ने रविंद्र राणा को रोककर कहा कि आपकी जैकेट पर मिट्टी व गंदा सा पदार्थ लगा है तो रविंद्र राणा ने अपनी मोटरसाइकिल रोककर बैग उतार कर मोटरसाइकिल पर बैग रखकर जैकेट साफ करने लगा जैकेट साफ करने के बाद रविंदर राणा ने देखा बैग किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उठा लिया गया है| कृपया हमारी रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें| शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या- 581/2021 धारा-379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को दी गई।
ऋषिकेश पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित करते हुए जाँच शुरू की गयी. पुलिस ने जांच में वादी से घटना की समस्त जानकारी लेकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन करना। उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 23 सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया।जेल से छूटे व ऐसे अपराधों में संलिप्त 12 पुराने संदिग्ध अभियुक्तों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की गई।सीसीटीवी से प्राप्त फोटो वीडियो के आधार पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया|कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके पश्चात दिनांक 31 दिसंबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर श्यामपुर से अभियोग उपरोक्त से संबंधित दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया| जिनके नाम हैं. गंगाराम पुत्र नत्थू राम हाल निवासी- किराएदार गजेंद्र सिंह चौहान खदरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून मूल निवासी- ग्राम मवैया थाना बेहटा गोकुल जिला हरदोई उत्तर प्रदेश और दूसरा जो गिरफ्तार हुआ है उसका नाम है मुकेश है पुत्र चेतराम निवासी हरदोई का ही है उसी जगह का जहाँ का नत्थू राम है. इनके पास से बरामदगी हुई है. अभियुक्त गंगाराम से ₹3000 नगद और उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का आवेदन पत्र बैंक ओपनिंग फॉर्म 4 प्रपत्र मिला है. वहीँ अभियुक्त मुकेश से ₹2000 नकद बरामद हुए हैं.
शातिर चोर ऐसे करते थे चोरी :
पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा कुछ दिन पूर्व एचडीएफसी बैंक श्यामपुर के पास एक काली जैकेट पहने काली मोटरसाइकिल पर सवार आदमी के पास में एक छोटा बैग दिखाई दिया जिसे देखकर लग रहा था कि उसमें पैसे होंगे तो हमने बैग चुराने का प्लान बनाया गंगाराम ने बताया कि उसने खैनी बनाकर मुंह मे चबाकर उस आदमी के पीछे जैकेट पर थूक दिया और उस व्यक्ति को बताया कि आप की जैकेट गंदी हो रखी है कोई चीज लगी है फिर उस आदमी ने मोटरसाइकिल खड़ी कर वह बैग मोटर साइकिल के हैंडल पर रखकर जैकेट उतारकर साफ करने लगा उसी दौरान हम लोगों के द्वारा वह बैग चोरी कर लिया गया| हम लोग हरदोई उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं हम इसी प्रकार लोगों के कपड़ों पर गंदगी लगाकर उनको बताते हैं जिससे कि वह अपने कपड़े साफ करने में उलझ जाते हैं और हम उनका सामान चुरा लेते हैं|
पुलिस टीम ये है जिसने इनको दबोचा-
1- रवि सैनी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली ऋषिकेश
2- डीपी काला वरिष्ठ उपनिरीक्षक (SSI)
3- उपनिरीक्षक (SI) जगदंबा प्रसाद
4- कांस्टेबल अर्जुन सिंह
5- कांस्टेबल अजीत सिंह
6- कांस्टेबल पंकज तोमर