ऋषिकेश : SDM लक्सर संगीता कनौजिया की हेल्थ में अपडेट-एम्स ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन, BP स्थिर न होने से सर्जरी स्थगित करनी पड़ी आज
ऋषिकेश :एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया की हेल्थ अपडेट पर एम्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने उपचाराधीन एसडीएम लक्सर के स्वास्थ्य के बाबत बताया कि पेशेंट लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों ने उनकी स्पाइन सर्जरी प्लान की थी, मगर रक्तचाप स्थिर नहीं होने के कारण सर्जरी स्थगित करनी पड़ी। ब्लड प्रेशर सामान्य होने पर उनकी स्पाईन सर्जरी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत समेत कई नेता आज उनका हाल जाने पहुंचे थे.