ऋषिकेश : कोयल घाटी में अज्ञात रोडवेज बस ने मारी अल्मोड़ा निवासी युवक को टक्कर, मौके पर ही मौत, पुलिस जांच में जुटी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :मंगलवार को कोयल घाटी इलाके में एक युवक को अज्ञात रोडवेज बस ने मारी टक्कर, अल्मोड़ा निवासी युवक मनोज कुमार की मौके पर ही मौत. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. दरअसल, वादी रोशन लाल पुत्र गोपाल राम निवासी ग्राम अदीन अनरिया कोट जिला अल्मोड़ा ने कोतवाली ऋषिकेश में आकर एक लिखित तहरीर दी कि 9 अगस्त 2022 को कोयल घाटी पर वादी के छोटे भाई मनोज कुमार को अज्ञात रोडवेज बस द्वारा तेजी व लापरवाही से टक्कर मरी दी. जिससे बाद मौके पर ही उसकी मृत्यु हो जाने के संबंधित गयी इस सम्बन्ध में तहरीर दी गयी.

ALSO READ:  (विडियो) पहाड़ के इन जांबाजों पर निर्भर करता है "ऑपरेशन धराली"

मृतक की उम्र 24 वर्ष थी. प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या-432/22 धारा-279 304A आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई है। एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में शव की पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई पयलिस द्वारा जारी है।

Related Articles

हिन्दी English