ऋषिकेश: श्यामपुर में हुई रायशुमारी, “कांग्रेस संगठन सृजन” कार्यक्रम के तहत


- जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रायशुमारी की जार रही है
- केंद्रीय पर्वयक्षक बीएम संदीप ने कहा कि 2025 वर्ष संगठन को समर्पित किया गया है,सभी से किया राय मशविरा
ऋषिकेश :शनिवार को यानी दिनांक 6/9/2025 को श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस जनों के साथ कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक ने चर्चा कर सबकी रायशुमारी ली गईं।केंद्रीय पर्वयक्षक बीएम संदीप ने कहा कि 2025 वर्ष संगठन को समर्पित किया गया है । पार्टी ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए काम कर रही है। ज़मीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है । गुजरात, हरियाणा समेत तीन राज्यों में जिला स्तर पर काम कर लिया गया है। जिलाध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रायशुमारी की जार रही है । प्रदर्श व केंद्रीय नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट देने के पश्चात अगले माह तक संगठन में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की जाएंगी।
पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कहा कि कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के काम करने के तौर तरीके और संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयों के मामले को जनता के सम्मुख रख दिया है। इससे केंद्र सरकार हलकान है। लोग समझ गए हैं कि आखिर देश में क्या खेल चल रहा है।मौके पर पूर्व मंत्री सुरवीर सिंह सजवान, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के एस राणा, जय सिंह रावत, राजपाल खरोला, प्रधान अनीता राणा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत, ब्लॉक का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार, सागर मनवाल, राकेश सिंह, ललित मोहन मिश्र, सोहन लाल रतूड़ी, भगवती सेमवाल, मदन शर्मा, प्रकाश पांडेय, गजेंद्र खरोला, आदि मौजूद थे।