ऋषिकेश : छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में विश्विद्यालय निदेशक को दिया ज्ञापन, 20 दिसंबर तक का दिया समय



ऋषिकेश : छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निदेशक एमएस रावत को क्रीड़ा मैदान के संबंध ज्ञापन दिया. छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में क्रीड़ा मैदान को लेकर काफी वाद-विवाद चल रहा है पिछले कई माह से इसका कार्य बन्द है जिसकी सूचना प्राचार्य व कुलसचिव को कई बार ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में दी गयी है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी। हिमांशु ने बताया कि छात्रसंघ आखिरी बार यह मांग करता हैं कि यदि 20 दिसम्बर 2023 तक क्रीड़ा मैदान का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो सम्बन्धित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा इसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय परिसर की होगी।मौके पर छात्रसंघ महासचिव माधवेंद्र मिश्रा, हिमांशु कश्यप रवि बिष्ट, निशांत बागड़ी, अमन निषाद, सत्यम मिश्रा, विनायक, आदित्य पंवार, आशु भट्ट, मानव रावत, आदि मौजूद थे।