ऋषिकेश : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ‘ वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ’ विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय/पीजी कॉलेज में विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला का उद्घाटन परिसर प्राचार्य एवं कार्यशाला के अध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट विशिष्ट अतिथि एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो ढींगरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में कहां की वर्तमान समय में वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना बहुत जरूरी है,इसके तहत मतदाता सूची के डेटा को ‘आधार’ से जोड़ने का फैसला किया गया है। इसके अलावा ‘सर्विस वोटर’ के लिए चुनाव संबंधी कानून को लैंगिक रूप से तटस्थ बनाने और युवाओं को साल में मौजूदा एक बार के बजाय चार बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अनुमति दे दी गई है। विशिष्ट अतिथि एसडीएम ऋषिकेश श्री शैलेंद्र नेगी ने अपने संबोधन में कहा चुनाव आयोग आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का खास अभियान चला रहा है.

इससे इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा और चुनावों में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी. आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले एनवीएसपी पर रजिस्टर करना होगा पोर्टल के होम पेज पर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल डालें अब दाएं तरफ आधार नंबर डालकर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और ईपीआईसी नंबर डालें इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा इसे दर्ज करते ही स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रजिस्टर श्री खेमराज भट्ट ने अपने संबोधन में कहा आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के साथ-साथ अपने वोटर आईडी को आधार से अवश्य रूप से लिंक करें। अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।

ALSO READ:  उत्तराखंड सरकार ने किसानों से मंडुआ 4200 प्रति कुंतल के मूल्य पर की खरीद, 3100 मीट्रिक टन खरीदा

राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने कार्यशाला में अपने संबोधन में कहाचुनाव के समय देश में कई बार फर्जी वोटिंग के मामले सामने आते रहे हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने की पहल शुरू कर दी है। इसको लेकर देशभर में एक अभियान चलाया जा रहा है। इससे पारदर्शी, फोटो-आधारित मतदाता लिस्ट, बनाने में मदद मिलेगी, जो सभी डुप्लीकेशंस को दूर करेगा। इसकी मदद से एक से ज्यादा क्षेत्र में एक ही व्यक्ति के नाम के रजिस्ट्रेशन की पहचान होगी। साथ ही एक ही क्षेत्र में एक से ज्यादा बार मतदाता के रजिस्ट्रेशन की भी पहचान होगी।उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवीयो से आव्हान किया कि इस अभियान को अपने नगर में क्षेत्र में गांव में में जो ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा सकते उनका वोटर आईडी आधार से लिंक करने में मदद करें और सभी लोगों को जागरूक करें।

ALSO READ:  पुलिस ने एक और गुमशुदा की बरामद बिन बताये घर से निकल कर फैक्ट्री में काम करती मिली

कार्यशाला के अंत में एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र नेगी द्वारा सभी एसएसएस (NSS) के स्वयंसेवीओ को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत। हर घर तिरंगा अभियान के तहत निशुल्क तिरंगे बांटे गए।इस अवसर पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ विजय प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो महावीर सिंह रावत, प्रो दिनेश शर्मा, प्रो आनंद प्रकाश सिंह, डॉ प्रमोद कुकरेती शकुंतला शर्मा इस साक्षी तिवारी, सृष्टि आर्य, मनीषा, सिमरन, अमित, आयुषी, चिराग, दीपक कुमार, सुचिता, अमन शेट्टी, यस, धीरज, जाह्नवी, आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English