ऋषिकेश : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वाधान में बूथ अध्यक्ष, बीएलए व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की बैठक हुई

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : सोमवार को  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वाधान में बूथ अध्यक्ष, बीएलए व वरिष्ठ कांग्रेस जनों की बैठक चुनावी कार्यालय में संपन्न हुई ।पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा की पूरी कांग्रेस एकजुट होकर लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत को विजय बनाने का संकल्प ले चुकी हैl
बूथ अध्यक्ष व बीएलए के साथ तैयारी बैठक कर सभी को बताया कि किस प्रकार से 19 तारीख को अपने-अपने बूथ पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की आमजन से अपील करेंगे यह जो जुमले खिलौने वाली सरकार हैl वह पूर्ण तरह से पूरे देश से जा चुकी थी तमाम कांग्रेस जनों ने अपने-अपने बूथ सदस्यों के साथ तैयारी पूरी कर ली है lहमारी पूरी बूथ कमेटी तैयार है और सबको अपने अपने बूथों पर अब जैम्मेदारी के साथ काम करना है, इस बार आमजन परिवर्तन का मन बना चुका है और कांग्रेस पार्टी के साथ है l तानाशाही प्रवृत्ति की इस झूठी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। बैठक में बूथ प्रभारी गजेंद्र विक्रम ,सोहनलाल, भगवती प्रसाद सेमवाल, पूर्व प्रधान जेपी यादव ,सतीश रावत, विनोद चौहान, विजयपाल सिंह पवार, गब्बर सिंह, हर्शपति, केपी कंडवाल,सत्य प्रकाश शर्मा, सूरज भट्ट, विनोद गैरोला, कुलदीप सिंह असवाल, सुंदर सिंह रावत देवी प्रसाद व्यास, किशोर सिंह, ऋषि कपूर, देवेंद्र बेलवाल, धर्मानंद लखेड़ा, योगराज दत्त नौटियाल, धर्मराज सिंह पुंडीर, वीरपाल, सुनील, अर्जुन, सत्येंद्र रावत, आदि कांग्रेस जन् शामिल थे l

Related Articles

हिन्दी English