ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर नहाते समय बह गए बनखंडी के चाचा-भतीजा, जल पुलिस और आपदा राहत दल कर्मियों ने बचाई जान
ऋषिकेश : जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है गंगा नदी से घनायें बढ़ रही हैं. ऐसे में त्रिवेणी घाट पर बनखंडी के रहने वाले दो युवक नहाने के लिए आये थे. जैसे ही वे नहाने लगे और अनियंत्रित हो कर सीधे गंगा नदी में बहने लगे. अगर कुछ सेकण्ड्स देरी होती तो दोनों को बचा पाना मुश्किल हो जाता और अनहोनी घटना घटित हो सकती थी. लेकिन घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान अलर्ट थे तुरंत नदी में कूड़े और दोनों को बाहर खींच कर ले आये. दोनों की जान बच गयी. दोनों युवको के नाम हैं कविन सिंह और गजेंद्र सिंह. दोनों बनखंडी के रहने वाले हैं और चाचा भतीजे लगते हैं. ऐसे में नहाते समय लोगों की सतर्क रहने की जरुरत है. जल पुलिस कर्मी विनोद सेमवाल का कहना है “लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है आजकल गर्मी की वजह से नहाने आते हैं फिर बहने लगते हैं, पानी का फ्लो काफी तेज होता है. हम लोगों की नजर रहती है हर एक ब्यक्ति पर हम लोग अलर्ट थे इसलिए समय पर इनकी जान बच पायी”. वही हरीश गुंसाई का कहना था थोड़ी देर हो जाती तो युवक बह जाते, अनहोनी घटना हो सकती थी. लेकिन तीनों कर्मियों ने समय पर कूद मार कर जान बचा दी है.
वहीँ, जल पुलिस की टीम में विनोद सेमवाल, हरीश गुंसाई और आपदा रहत दल की तरफ से धनवीर सिंह नेगी रहे मौजूद. जिन्होंने दोनों युवकों को बचाने में मदद की. दोनों युवकों को उनके चाचा के सुपुर्द कर दिया गया है.वहीँ परिवार युवकों के परिजनों ने जल पुलिस और आपदा रहत दल का शुक्रिया अदा किया दोनों युवकों की जान बचाने के लिए.