ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश के गेट नंबर 3 के आगे UKD का विरोध प्रदर्शन, नियुक्तियों में धांधली और भ्रस्टाचार का आरोप
ऋषिकेश : उत्तराखंड क्रांति दल यानी उक्रांद ने एम्स के आगे विरोध प्रदर्शन किया आज. उक्रांद का आरोप है एम्स में फर्जी नियक्तियाँ की गयी हैं और भ्रस्टाचार का बोल-बाला रहा है. स्थानीय लोगों को रोजगार देने में कोताही बरती गयी है. कुछ दिन पहले सीबीआई की टीम तीन दिन एम्स में रही थी जांच कर वापस लौटने के बाद मामला उसके गरमा गया. नियुक्तियों की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही हैं.
वीडियो देखिये–
एक ही परिवार की छह लोगों को नियुक्ति दे दी है और 800 पदों की भर्ती हुई जिसमें 600 पद अकेले राजस्थान के बताये जा रहे हैं. उक्रांद (UKD) का कहना है इतना एक राज्य के एक साथ कैसे संभव हो गया ? साथ ही स्टेनो की पदों में भी धांधली का आरोप लगाया है. शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल, ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान शिव प्रसाद सेमवाल ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स के खुलने के बाद उत्तराखंड के लोगों को अपेक्षा थी कि यह यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में सहायक सिद्ध होगा।लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
स्थानीय बेरोजगार नव युवकों की उपेक्षा कर देश के अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में भर्ती की है, जिसके कारण यहां का बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।उन्होंने कहा कि जब तक एम्स में की गई भर्तियों की जांच कर उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उनका आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी के साथ की गई नियुक्तियों की उन्होंने सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग भी की है।
प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल, ऋषिकेश विधानसभा उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, केंद्रीय सचिव केंद्र पाल तोपवाल, अरविंद बिष्ट, राकेश तोपवाल, रविंद्र सेमवाल, अनिल अरोड़ा, आसाराम नौटियाल, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।