ऋषिकेश : UKD महानगर अध्यक्ष  विरेन्द्र नौटियाल ने उठाई शास्त्री नगर की जनसमस्याएँ नगर आयुक्त के आगे  

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : नगर निगम सभागार में आज ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र नौटियाल ने शास्त्री नगर (वार्ड संख्या 23) की समस्याएं उठाई नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी के आगे.बुधवार को  हरिद्वार रोड पर नगर  निगम साभागार में  नगर आयुक्त ने जनसुवाई के दौरान उठाई गयी समस्याओं पर गौर से देखने समझने के बाद सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है और  जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने को कहा है. साथ सम्विबंधित विभागीय  अधिकारियों को निर्देशित किया है.
आपको बता दें जो प्रमुख समस्याएं उठाई गयी वह पांच बिन्दुओं  पर आधारित थी. वे इस प्रकार हैं –
शिकायत पत्र में कहा गया  है “वार्ड संख्या 23 में पानी की समस्या है और साफ़ सफाई की काफी दिक्कत है. पिछले जन प्रतिनिधि के कार्यकाल में कुछ खास काम नहीं किया गया. समस्या जस की तस बनी हुई है. दूसरा, बिंदु है वार्ड में बंदरों का आतंक जारी है. आने जाने वाले लोगों को झपट पड़ते हैं, बच्चों के हाथ से सामान छीन लेते हैं, बंदरों का खौफ लगातार बना हुआ है. तीसरा बिंदु था, नशा जो युवा यहाँ पर लत में हैं वे वहां इलाके में घुमते रहते हैं अक्सर बगल में संजय झील का जंगल है वहां पर उनको बैठा देखा जा सकता है और  नशा करते देखा जा सकता है. इस रोक लगाईं जाए. चौथा बिंदु है, बाघ तीन-चार बार आ चुका है. ऐसे में इलाके के लोग खौफ में रहते है. कभी भी किसी  पर हमला कर सकता है.वार्ड में  पालतू जानवरों पर भी हमले का अंदेशा बना रहता है.इसलिए लोग खौफ में है. पांचवा बिंदु है, वार्ड में पार्क, जिम की ब्यवस्था  कराई जाए. ताकि लोग शारीरिक ब्यायाम  कर सकें. मंदिर भी नहीं हैं पूजा पाठ के लिए लोगों के लिए. नौटियाल ने कहा सम्बंधित मांगों पर जल्द गौर नहीं किया तो हम आन्दोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. “

Related Articles

हिन्दी English