ऋषिकेश : “उजपा” प्रत्याशी कनक धनाई का दिखा शक्ति प्रदर्शन, परिवर्तन कावड़ यात्रा निकाल कर किये आगामी राजनीतिक इरादे जाहिर
ऋषिकेश : गंगा किनारे का शहर ऋषिकेश में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक तापमान गर्म हो रहा है. सर्दियां बेशक हों लेकिन राजनीती के चेहरे अब अलग-अलग रूप में दिखने लगे हैं सड़कों,गलियों, खम्बों में टंगे चित्रों के माध्यम से दोनों हाथ जोड़े. उन्हीं में से एक हैं कनक धनई.
वीडियो में देखिये कनक की रैली-
कनक युवा हैं, तालीम अच्छी है और अब आगामी विधानसभा चुनाव में घर की पार्टी उजपा के प्रत्याशी भी हैं. चुनाव चिन्ह मिल गया है गैस सिलेंडर. ऊपर से खुली जिप्सी हो और शिक्षित युवा ऊपर बैठा हो तो लोग आकर्षित हो कर एक नजर मारेंगे ही. आखिर युवाओं का देश है और युवाओं से उम्मीद भी रहती है.
बुधवार को ऋषिकेश में हल्की बूंदा बांदी रही लेकिन लेकिन उजपा के कार्यकर्ताओं को ठण्ड और बारिश की बौछारें भी नहीं रोक सकी. उत्तराखंड जनएकता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवम विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश सीट से प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा परिवर्तन कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें ऋषिकेश विधानसभा की सड़कों पर बाइक सवार युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। बूंदा बांदी के बावजूद रैली में आए कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों में भरपूर उत्साह देखने को मिला, युवा, वरिष्ठ सभी लोगों की हाजिरी रैली में देखने को मिली। जिसमे महिलाओं की विशेष सहभागिता रही। कनक धनाई ज़िंदाबाद एवम उजपा का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर के नारों से यात्रा गूंज रही थी. साथ में डीजे में बीट्स के साथ गाने बज रहे थे कनक के समर्थन में. यह परिवर्तन रैली हाट ग्राउंड रायवाला से प्रारंभ होकर नेपालीफार्म होते हुए छिद्दरवाला के लिए रवाना हुई, तत्पश्चात वहां से वापस मुड़कर गुमानिवाला माया मार्केट एवम मनसा देवी बायपास से होते हुए देहरादून रोड पहुची, तथा इंद्रमणि बडोनी चौक में उत्तराखंड के गाँधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को श्रद्धांजलि देते हुए उजपा कार्यालय समीप रामा पैलेस ऋषिकेश में रैली ने विराम लिया।
कनक धनाई के संबोधन के पश्चात परिवर्तन कावड़ यात्रा का औपचारिक रूप से समापन हुआ। आपको बता दें उजपा की स्थापना पूर्व पर्यटन मंत्री दिनेश धनई ने की है और कनक उनके सुपुत्र हैं. आज के शक्ति प्रदर्शन के बाद कनक ने अपने आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक इरादे भी जाहिर कर दिए हैं. अब देखना होगा यह युवा का रंग बिखेरता है तीर्थ नगरी ऋषिकेश में. ये जरूर है इस शक्ति प्रदर्शन के बाद कई के धड़कनें जरूर बढ़ गयी होंगी.