ऋषिकेश : गंगा नदी में एक पंजाब और एक हरियाणा के दो युवक डूबे, SDRF जुटी सर्च अभियान में
ऋषिकेश : होली के दिन दो युवक गंगा नदी में गायब हो गए. दुखद घटना घटना मुनि की रेती इलाके की नीम बीच की है. ऐसे में SDRF की टीम मौके पर पहुंची जैसे ही पता लगा टीम को कोई ब्यक्ति डूब गया करके. तुरंत मौके पर पहुंची टीम. सर्च अभियान जारी रखा लेकिन देर शाम तक कुछ सुराग नहीं लग पाया था. कल फिर से सर्च अभियान रखेगी टीम. इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, हरियाणा के करनाल का रहने वाला युवक अक्षय उम्र 25 वर्ष गंगा किनारे नहाने के लिए गया था और पानी में ओझल हो गया. दूसरी घटना लक्ष्मण झुला स्थित साई घाट की है. यहाँ भटिंडा पंजाब का का रहने वाला निखिल उम्र 30 वर्ष भी गंगा नदी में नहाने गया था उसी दौरान पानी में गायब हो गया. SDRF टीम पहुंची सर्च अभियान में. लेकिन कुछ नहीं पता चल पाया है. कल फिर से सर्च अभियान रहेगा SDRF का.