ऋषिकेश : 25 दिसंबर से लापता हैं टिहरी के दो ट्रेजरी अधिकारी, ढूंढते हुए पुलिस ऋषिकेश पहुंची, एक लेखाकार की कार मिली संदिग्ध हालात में एम्स गेट नंबर एक के सामने
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जहां एम्स के गेट नंबर एक के सामने दोनों लापता लेखाकारों में से एक अधिकारी की कार संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है । कार के अंदर से पुलिस को अकाउंट संबंधित अति महत्वपूर्ण फाइलें बरामद हुई, जिनकी जांच की जा रही है।टिहरी जिले की ट्रेजरी में तैनात लेखाकार यशपाल सिंह नेगी एवं जय प्रकाश शाह 25 दिसंबर से लापता है।
दोनों कर्मचारियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने टिहरी पुलिस को दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिहरी पुलिस दोनों अधिकारियों की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अधिकारियों में से एक अधिकारी की कार नंबर UK09A0826 एम्स के एक नंबर गेट के पास खड़ी है। जिसकी सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को अपने सुपुर्द लिया। सूत्रों के अनुसार मामला विभागीय गड़बड़ी का बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. टिहरी में दोनों के खाते सीज कर दिए गए हैं.
एम्स के आगे मिली कार का वीडियो देखिये-
मामले की जांच कर रहे उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर से ट्रेजरी में तैनात दो अधिकारी दो गाड़ियों को लेकर लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की। जिसमें यशवंत सिंह की गाड़ी एम्स के गेट नंबर एक पर पाई गई। जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से अति महत्वपूर्ण फाइलें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इनकी दूसरी गाड़ी की भी तलाश की जा रही है।बाकी दोनों अधिकारी किधर हैं अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.