ऋषिकेश : नीलकंठ मार्ग पर देर रात गिरा पेड़, ट्रैफिक रहा बाधित, SDRF बनी मददगार

ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर एक पेड़ गिर गया देर रात. आपको बता दें शुक्रवार देर आंधी तूफ़ान की वजह से पेड़ गिर गया. इसके अलावा कई और जगहों पर भी पेड़ गिरने की सूचना आ रही हैं. देर रात नीलकंठ मार्ग पर पेड़ गिरने से हुआ रोड बाधित हो गया था. एस डी आर एफ ढाल वाला वा JCB की मदद से पेड़ को हटाया गया, बमुश्याकिल तायात हुआ सुचारू. आपको बता दें पर्यटक सीजन है अभी ऐसे में शुक्रवार चुनाव, शनिवार और रविवार को छुट्टी होनी की वजह से पर्यटक काफी संख्या में यहाँ आ रहा है.मौके पर थाना लक्ष्मण झूला की पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गयी थी.