ऋषिकेश :शहर में जगह जगह परिवहन विभाग उतरा सड़कों पर, लोगों को जागरूक करने के लिए सडक सुरक्षा माह के तहत



- सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि व दुर्घटनाओं में मृतकों और घायलों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है।
- सड़क दुर्घटनाएं रोकने में जनमानस की भागीदारी महत्त्वपूर्ण है-
ऋषिकेश : पूरे देश में दिनांक 15.01.24 से 14.02.24 तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेशों के क्रम में परिवहन विभाग उत्तराखंड के निर्देशनुसार परिवहन विभाग ऋषिकेश के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और जानमाल के नुकसान को कम करने हेतु प्रभावी कदम उठाए गए।15.01.24 को परिवहन कार्यालय ऋषिकेश वी शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर पोस्टर लगाए गये। विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों, वाहन विक्रेता डीलरों, ड्राइविंग स्कूल आदि के द्वारा भी सड़क सुरक्षा जागरूकता के बैनर लगाए गए।इसी क्रम में दिनांक 16.01.24 को परिवहन विभाग की बाइक इंटरसेप्टर टीमो द्वारा शहर के भिन्न भिन्न स्थानों पर जाकर पम्पलेट वितरित कर के लोगो को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश व सूचना लोगो को प्रदान की गई।

ARTO ,मोहित कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया, दिनांक 16.01.24 को ही परिवहन विभाग ऋषिकेश के द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यलय ऋषिकेश में भी एक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कई यूनियनों से आये चालकों ,परिचालकों, व उपस्थित अन्य लोगो को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी जिसमे शराब पीकर वाहन न चलाना, बिना लाइसेंस वाहन न चलाना, वाहन चलते समय मोबाइल पर बात न करना,सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाना, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना, रात को डिपर का प्रयोग करना ,दिशा निर्देशो का पालन करना ,तीव्र गति से वाहन न चलाना, इत्यादि जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर कार्यशाला में ARTO प्रशासन अरविंद पांडेय ,ARTO प्रवर्तन मोहित कोठारी, अन्य अनिल कुमार भारती, RI रोमेश अग्रवाल व अन्य विभागीय कार्मिक भी उपस्थित रहे।पूरे माह विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश जन–जन तक पहुंचाया जाएगा।