ऋषिकेश :आगामी चार धाम यात्रा दृष्टिगत परिवहन विभाग अलर्ट मोड पर,   73 वाहनों के किये चालान 2 वाहन सीज 

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : अगले महिने दिनांक 10. 05.24 से चारधाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है, जिसके सुगम/सुरक्षित संचालन हेतु परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में ही ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत समस्त यूनियनों जैसे बस/टैक्सी-मैक्सी/ऑटो-विक्रम/ ई-रिक्शा आदि यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग कर चारधाम यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया कि अपने-अपने अधीनस्थ वाहन स्वामियों/चालकों को निर्देशित करें कि कोई भी वाहन में ओवरलोडिंग/ ओवरचार्जिंग नही करेगा, वाहन में कोई भी अतिरिक्त सीटें बढ़ाकर वाहन का संचालन नहीं करेगा, निर्धारित  किराया सूची वाहन पर अंकित/चस्पा करेगा, क्रैश गार्ड लगाकर वाहन का संचालन नहीं करेगा आदि विभाग द्वारा निर्धारित नियमानुसार ही वाहन का संचालन करेगा।
 जिसके क्रम में चारधाम यात्रा से पूर्व आज दिनांक 01/05/2024 को ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत मुख्यतः ऑटो/विक्रम, ई रिक्शा आदि वाहनों के विरुद्ध एक विशेष चेकिंग अभियान अनिल कुमार, परिवहन कर अधिकारी ऋषिकेश व बाइक स्क्वाड टीम ऋषिकेश के द्वारा भिन्न स्थानों पर चलाया गया, जिसमें नियम विरुद्ध संचालित वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
मुख्य अभियोग जिनमे चालान किए गए। वे इस प्रकार हैं –
  1. यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग-20,
  2. बिना लाइसेंस वाहन संचालन– 07,
  3. किराया सूची न लगाया जाना -04,
  4. वाहन में क्रैश गार्ड का लगाया जाना-07,
  5. निर्धारित मानक के अनुसार पेंट ना किया जाना-01,
  6. बिना हेलमेट के वाहन का संचालन करना -40 आदि।
कुल 73 वाहनों के चालान व 02 वाहनों को कार्यालय में बंद किया गया। साथ ही वाहन चालकों को नियम अनुसार वाहनों का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Related Articles

हिन्दी English