ऋषिकेश : पिन ड्राप साइलेंस के बीच व्यापारियों ने सुना “संवाद” के तहत दीपक जाटव को, गंगा कॉरिडोर के विरोध का लिया संकल्प

ख़बर शेयर करें -
  • कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों से किया संवाद, गंगा कॉरिडोर के विरोध का लिया संकल्प
  • काफी संख्या में पहुंचे थे व्यापारी “संवाद” में, शहर में  अपने काम धंधे छोड़कर, दीपक जाटव ने रखा अपना विजन प्रभावी तरीके से 
ऋषिकेश :  नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने आज ऋषिकेश के विभिन्न व्यापारियों से मुलाकात कर आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों से संवाद करते हुए कहा कि “हमारी प्राथमिकता हमेशा से व्यापारियों के हितों की रक्षा करना रही है। नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करके आप हमारे साथ खड़े हों, ताकि हम आपके हितों को सुनिश्चित कर सकें।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गंगा कॉरिडोर के नाम पर व्यापारियों की दुकानों और भवनों को तोड़ने की कोई भी साजिश कांग्रेसजन कभी सफल नहीं होने देंगे।
जाटव ने आगे कहा कि “गंगा कॉरिडोर के नाम पर स्थानीय व्यापारियों को परेशान करने और उनका रोजगार छीनने की साजिशों का हम विरोध करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऋषिकेश के व्यापारी और स्थानीय लोग अपनी आजीविका से किसी भी प्रकार से वंचित न हों।” उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार व्यापारियों के लिए हर समय खड़ी रहेगी और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।दीपक प्रताप जाटव ने व्यापारियों को यह आश्वासन भी दिया कि कांग्रेस द्वारा व्यापारियों के साथ हर निर्णय में पारदर्शिता और उनकी राय का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने अपील की कि आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर व्यापारी और स्थानीय जनता को मजबूत और विकासशील ऋषिकेश की ओर अग्रसर करें।इस अवसर पर व्यापारियों ने भी दीपक प्रताप जाटव के इस आश्वासन का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का संकल्प लिया।

Related Articles

हिन्दी English