ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर क्लास लगाई

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :  आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर क्लास लगाई। क्लास में छात्रों ने जहां ट्रैफिक नियमों की बारीकियां को गंभीरता से समझा। वही ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प भी लिया।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कार्यक्रम हाल में सैकड़ो छात्रों ने ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान और सीपीयू की टीम को भरोसा दिलाया कि वह खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और नियम तोड़ने वालों को जागरूक करने का काम भी करेंगे। छात्रों ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के बारे में भी पुलिस से जानकारी ली। ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने छात्रों को बताया कि हर साल देश में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से करीब 50 हजार लोग अपनी जान गवां रहे है। जो आईजी ट्रैफिक देहरादून मुख्तार मोहसिन के लिए चिंता का विषय बनी है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस सीपीयू के साथ मिलकर छात्रों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। मौके पर अनवर खान ने विद्या भारती के द्वारा शिक्षा के साथ संस्कार देने के प्रयासों की जमकर सरहाना की। मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि भविष्य में भी छात्रों की जागरूकता के लिए ट्रैफिक की क्लास लगवाई जाएगी।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण और सैकड़ों भईया बहिन उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English