ऋषिकेश :तीन शराब तस्कर पकड़े गए, २ स्कूटी सीज

ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 03 अभियुक्त गणो को अवैध शराब तस्करी/ विक्रय व वाहन संख्या -UK14J-6067 स्कूटी व वाहन संख्या UK14-7568 स्कूटी से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को तृस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश द्वारा क्षेत्र में टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमो द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री/ तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।
उपरोक्त आदेश के क्रम में दिनांक 25.07.2025 व 26.07.2025 को पुलिस टीमो द्वारा अलग-अलग स्थानो पर आकस्मिक चैकिग के दौरान थाना ऋषिकेश क्षेत्र ज्योति पब्लिक स्कूल के बगल वाली गली ऋषिकेश, गोल चक्कर आईडीपीएल व आशुतोष नगर ऋषिकेश से 03 अभियुक्त गणो को अवैध शराब की तस्करी व विक्रय/ व वाहन संख्या UK14J-6067 स्कूटी सुजुकी एक्सेस व वाहन स्कूटी न0-UK14A-7734 MESTRO से परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त गणो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त गणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । ऋषिकेश पुलिस का अवैध शराब के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1- अमन शर्मा पुत्र श्री सुधीर कुमार शर्मा निवासी- गली न0-09, शीशमझाडी, थाना मुनिकिरेती, जनपद टिहरी गढवाल उम्र- 34 वर्ष ।
2- नीरज पुत्र मुकेश सिंह निवासी- 22 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष ।
3- सौरभ प्रजापति पुत्र श्री हरकेश सिह निवासी- गली न0-6 बैटरी फार्म खदरी खडकमाफ PS ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 22 वर्ष ।
अभियुक्त गणो से बरामद माल
=================
1- 45 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब ( अभियुक्त अमन शर्मा के कब्जे से ) ।
2- 90 ट्रेटा पैक माल्टा मसालेदार देशी शराब व वाहन संख्या UK14J-6067 स्कूटी ( अभियुक्त नीरज के कब्जे से ) ।
3- 48 हाफ IMPERIAL BLUE व वाहन संख्या न0-UK14A-7734 स्कूटी ( सौरभ प्रजापति के कब्जे से ) ।
गिरफ्तार अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1- कानि0 697 रुपेश कुमार
2- कानि0 138 मोहकम सिंह
3- कानि0 434 पुष्पेन्द्र राणा
4- कानि0 1375 अंगेश्वर कुमार
5- कानि0 171 कुन्दन चन्द
6- हेड कानि0 342 अमित राणा
7- कानि0 388 कमलेश कुमार
8- कानि0 568 अनुयाग तोमर
One attachment • Scanned by Gmail
ReplyForward
|