ऋषिकेश : छिद्दरवाला मुख्य चौक पर दुकान के शटर का ताला तोड़ हजारों की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :रायवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत छिद्दरवाला इलाके में एक जनरल स्टोर का रात में टाला तोड़ कर चोरी कर ली गयी. नकदी के साथ साथ सामान जिसमें सिगरेट, नोटों की मालाएं और खुले पैसे थे. कुल मिलाकर 48200 रुपये की चोरी हुई है. इलाके में बिष्ट प्रोविजनल स्टोर के नाम से दूकान है और चोरी की घटना CCTV में कैद हुई है और CCTV की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. . ऐसे में पुलिस कब तक पकड़ती है चोरों को देखने वाली बात होगी.

ALSO READ:  छत्तीसगढ़ की रहने वाली महिला का पर्स खोया, मुनि की रेती पुलिस ने खोज कर किया सुपुर्द

वायरल वीडियो देखिये—-CCTV में कैद हुई तस्वीरें चोरी की–

दुकान मालिक नरेंद्र सिंह बिष्ट जो चक जोगीवाला के रहने वाले हैं दुकान पर सुबह आये तो देखा बाएं साइड का शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर से सामान काफी गायब था. तुरंत वहां पर मार्किट में हड़कंप मच गया. रायवाला पुलिस को सूचना दी गयी.पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. CCTV में कैद हुई घटना की रिकॉर्डिंग भी ले गयी पुलिस. वहीँ जो माल चोरी हुआ उसमें से नोटों की मालाएं जिनकी कीमत 3600 रुपये है. सिक्कों की कीमत 4900 रुपये, सिगरेट के डब्बों की कीमत 4300 और कुल छुट्टे रुपये जो 3000 रुपये के थे. कुल जो नुक्सान हुआ कुल 48 हजार से जायदा का माल चोरी हुआ है.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर कई मंत्री और अधिकारी मुलाकात करने पहुंचे

ऐसे में लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है. अब देखने वाली बात होगी पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है चोरी करने वाले को.

Related Articles

हिन्दी English