ऋषिकेश :श्री भरत मंदिर बसंतोत्सव 2024 के दौरान रिकॉर्ड रक्तदान करवाने में अहम भूमिका निभाने वालों को उपहारों से नवाजा गया  

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : कहते हैं रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं….और जो रक्तदान  करवाते हैं या उसमें भूमिका निभाते हैं उनकी समाज में जितनी तारीफ की जाये कम है. उसी क्रम में रविवार को स्वर्गीय महन्त अशोक प्रपन्नाचार्य  महाराज की स्मृति में 13 फरवरी 2024 को आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड  467 यूनिट रक्त एम्स ऋषिकेश ,जॉली ग्रांट हॉस्पिटल, आई एम ए देहरादून, परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के द्वारा एकत्र किया गया था।
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी रक्तदाताओं और  रक्तदाता प्रेरकों/ मोटीवेटरों को हार्दिक धन्यवाद किया  और कहा कि रक्तदान से आप किसी को जीवन दान देते हैं. क्योंकि वर्तमान समय में बढ़ती हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए लगभग सभी अस्पतालों में रक्त की  कमी चल रही है. अत्यधिक रक्त स्राव से किसी व्यक्ति की मृत्यु ना हो इसके लिए सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए.  जीवन बचाने में सहयोग करना चाहिए। आपकी एक यूनिट रक्त से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। इसीलिए रक्तदान को जीवन दान और महादान भी कहा जाता है। इससे शरीर में किसी भी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती है/ इसलिए नियमित प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकते हैं।
इस दौरान  रक्तदाताओं के  कूपन के लक्की ड्रॉ द्वारा तीन भाग्यशाली रक्तदाताओं को अनिरुद्ध शर्मा, अमन कोहली और शिवम को एक-एक स्मार्ट टैबलेट उपहार स्वरूप दिए गए।  रक्तदान के  लिए लोगों को प्रेरित करने वाले  रक्तदाता प्रेरक/ मोटीवेटरों को जिन्होंने 25 से अधिक रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उनको उपहार स्वरूप एक-एक एंड्रॉयड 5G मोबाइल उपहार स्वरूप श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज के द्वारा प्रदान किया गया। इसमें मोटीवेटरों में ऋषिकेश के रक्त्वीर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, रंजन अंथवाल, विवेक शर्मा ,प्रवीण रावत,अमित चटर्जी ,रचित अग्रवाल, दीपक भारद्वाज, सनील रावत, यशपाल सिंह ओली, ऋषि रावत और निशांत प्रजापति ने 25 से अधिक लोगों को  रक्तदान के लिए प्रेरित किया।इसके साथ ही 15 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने पर उपहार स्वरूप मोटीवेटरों को एक-एक ट्रैक सूट दिया गया. जिसमें सुरेंद्र रावत, आशीष जोशी, विनोद कोठियाल, जनार्दन कैरवान और रविंद्र ढींगरा  हैं.

Related Articles

हिन्दी English