ऋषिकेश : यह चुनाव हमारे लिए केवल सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि ऋषिकेश को एक बेहतर भविष्य देने की एक मुहिम है-दीपक प्रताप जाटव
ऋषिकेश : नगर निगम ऋषिकेश के कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज बड़ी धूमधाम से हुआ। यह आयोजन निकट पंजाब सिंध क्षेत्र स्कूल, हरिद्वार मार्ग, ऋषिकेश में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत मंदिर के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने की।मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव तथा वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावों में पार्टी की जीत के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की भलाई के लिए काम करती रही है, और हम आगामी नगर निगम चुनावों में एक सशक्त और समृद्ध ऋषिकेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि हमारा ऋषिकेश में विकास के मामले में बहुत पीछे चला गया है और जो कार्य मैने अपने मंत्री रहते हुए इस शहर के लिए किए थे आशा करता हूं कि जब दीपक मेहर बनकर आएगा तो पुनः उसी तरह विकास कार्यों को आगे बढ़ाएगा और ऋषिकेश शहर को नंबर वन शहर बनाएगा साथ ही उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया और आगामी चुनावों के लिए एकजुट होकर कार्यकताओं से काम करने की अपील की।विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन शर्मा ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी के विजन और कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ मिलकर हम ऋषिकेश को एक नया दिशा देंगे, और हर स्तर पर विकास की गति को तेज करेंगे।”
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आज आपके बीच खड़ा होकर यह वादा करता हूं कि अगर मुझे नगर निगम का मेयर चुना जाता है, तो हम सभी मिलकर ऋषिकेश को हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। हमारी प्राथमिकता स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़कों का सुधार और नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता लानी होगी।” उन्होंने यह भी कहा, “कांग्रेस पार्टी की नीतियां हमेशा जनहित में रही हैं, और मैं कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर हर नागरिक की समस्याओं का समाधान करूंगा। यह चुनाव हमारे लिए केवल सत्ता की लड़ाई यह नहीं, बल्कि ऋषिकेश को एक बेहतर भविष्य देने की एक मुहिम है।”इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीपक प्रताप जाटव की मेयर प्रत्याशी के रूप में सफलता की कामना की और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया।कार्यालय उद्घाटन के मौके पर विजय सारस्वत, जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, जयेंद्र रमोला, राजपाल खारोला, दीप शर्मा, विनय सारस्वत, विजयपाल रावत, मदन मोहन शर्मा, मनीष शर्मा, अरविंद जैन, प्रवीन जैन, ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, रवि जैन, प्रवीण जाटव, भगवती सेमवाल, मनोज गुसाईं, रकम पोखरियाल, सोहन लाल, अंशुल त्यागी, सूरज भट्ट, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, बृजभूषण बहुगुणा गौरव राणा, हिमांशु कश्यप, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, सनी प्रजापति, सौरभ वर्मा, आदि मौजूद थे।