ऋषिकेश : IDPL गुरुद्वारे में घुसे चोर, ले गए हजारों रुपये के पीतल के बने कई बर्तन और माइक, पुलिस जुटी जांच में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : चोर अब गुरुद्वारे जैसी जगह को भी नहीं छोड़ रहे हैं. हाट के पास IDPL स्थित गुरुद्वारे में देर रात चोरी हो गयी. सम्बंधित मामले में IDPL पुलिस जांच में जुट गयी है. कई दिनों से ऋषिकेश क्षेत्र में चोरियां काफी हो रही हैं. अब घरों के बाद गुरुद्वारे जैसी धार्मिक जगहों को चोर नहीं बक्श रहे हैं. हैरान करने वाली गुरुद्वारा परिसर में तीन कुत्ते हैं लेकिन वे भौंके तक नहीं.

बीस बीघा के पार्षद सरदार गुरविंदर सिंह गुर्री ने जानकारी देते हुए बताया, सुबह जब ग्रंथि रूप सिंह अंदर आये तो देख कर हैरान हो गए, पीतल के बने गमले गायब थे, माइक गायब था. उन्होंने तुरंत मुझे फोन किया फिर पुलिस को भी सूचना दी गयी. उन्होंने बताया देर रात चोर घुसे गुरुद्वारे में और छत पर चढ़ कर खिड़की से जाली तोड़कर अंदर घुसे, फिर गुरुद्वारे वाले कमरे से 6 पीतल के बने गमले, एक माइक और एक कृपाण रखने वाला पीतल का बना गमला ले गए. एक घडी थी उसको निकाला लेकिन घडी को छत पर छोड़ कर चले गए. गुरविंदर सिंह ने बताया, गुरुद्वारे के बाहर गन्ने के जूस बेचने वाली रेहड़ियां लगी हैं मुझे बताया गया उसने उसके भाई को कुत्ते ने काटा है. उन्होंने शक जाहिर किया इन लोगों का हाथ हो सकता है, क्योँकि तीन कुत्ते गुरुद्वारे के अंदर हैं वे भौंके भी नहीं. क्योँकि ये लोग यही रहते हैं. गुर्री ने आरोप लगाए ये लोग यहाँ पर अवैध नशे के कारोबार में भी लिप्त हैं. गुर्री ने कहा, अचानक ये रेहड़ियां, फेरी वाले बढ़ गए हैं क्षेत्र में. सभी ये दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं. किसने अनुमति दी इनको यहाँ पर ? पुलिस क्या कर रही है ?

ALSO READ:  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य  राहुल कुमार कंबोज ने भेंट की

गुरुद्वारा परिसर में ग्रंथि रूप सिंह का परिवार रहता है, पांच लोग रहते हैं. रूप सिंह की पत्नी हरदेव कौर ने बताया चोरी की घटना से हम लोग खौफ में हैं. ऐसे में वे किसी पर हमला भी कर सकते हैं. पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही गुरुद्वारा के बहार गन्ने के रस बेचने वाली रेहडिया लगी हैं इन पर शक जाहिर किया उन्होंने. पार्षद गुरविंदर सिंह ने बताया पुलिस आयी थी उनको हमने बता दिया है. यहाँ लगी हुई रेहड़ियों वालों से भी पूछताछ की जाये. क्योँकि ये लोग अभी हाल में दिख रहे हैं पहले नहीं थे यहाँ पर. इस तरह से चोरियां अब गुरुद्वारे में भी होने लग गयी है. यह हैरान करने वाली बात है और जबकि हम गरीब अमीर जो भी आता है सबको मदद करते हैं. गुरविंदर सिंह गुर्री ने बताया कुछ दिन पहले मेरी गाड़ी भी चोरी हो गयी थी. चारों टायर ले गए थे. ऐसे में चोरियां पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को गश्त लगातार करनी चाहिए जो दूसरे राज्यों से लोग आते हैं इस तरह से यहाँ पर रेहड़ी, पटरी, थैली लगा रहे हैं कहीं न कहीं अपराध को अंजाम देते हैं. जहाँ तक चोरी की बात हजारों रुपये के पीतल के गमले हैं वे, माइक भी है. चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है गुरविंदर सिंह गुर्री ने.

ALSO READ:  निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में 19वाँ वार्षिक समारोह एवं तृतीय वीर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न

आइडीपीएल के स्थानीय निवासी व् सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनील कुटलैहडिया का कहना था, आजकल आइडीपीएल में चोरियों का सीजन चल रहा है, सुरक्षा व्योवस्था शून्य है. ऐसे में किसको क्या कहें ? बाहर से जो लोग आ रहे हैं यहाँ पर इनकी आइडेंटिटी कौन ले रहा है ? कोई भी आ जा रहा है. उन्होंने कहा हमारी गली में भी चोरी हुई पुलिस द्वारा सत्यापन नहीं किया गया. बाहरी लोगों का सत्यापन जरूर होना चाहिए.

Related Articles

हिन्दी English