ऋषिकेश : ये हैं ऋषिकेश के 6 लोग जो यूक्रेन में फंसे हैं, मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने की फ़ोन पर बात सीएम धामी से
अग्रवाल ने यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश के 6 छात्रों के परिजनों से वार्ता की
ऋषिकेश : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के हालातों में यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड वासियों को स्वदेश लाने की कवायत तेजी से चल रही है वही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिनको उत्तराखंड वापस लाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की|
यूक्रेन में शिक्षा ले रहे ऋषिकेश विधानसभा के छात्रों की जानकारी प्राप्त कर विधानसभा अध्यक्ष ने उनके परिजनों से मुलाकात एवं वार्ता की| इस दौरान अग्रवाल ने यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश के 6 छात्रों के परिजनों से वार्ता की| अग्रवाल ने सभी के परिजनों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए संयम बरतने की बात कही| अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है एवं भारत सरकार सहित राज्य सरकार यूक्रेन में रह रहे लोगों को सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है|
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के परिजनों से दूरभाष पर वार्ता की जिनमें मधुलता रयाल पुत्री मधुसूदन रयाल निवासी श्यामपुर, तमन्ना त्यागी पुत्री अतुल त्यागी निवासी गंगानगर गली नंबर 9 सोमेश्वरनगर, जिया बलूनी पुत्री राकेश बलूनी निवासी निकट सोमेश्वरनगर , प्रिया जोशी पुत्री प्रदीप चंद्र जोशी निवासी गंगानगर ऋषिकेश, मनोज चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी खैरी खुर्द श्यामपुर एवं हरि सिंह पुंडीर पुत्र राम सिंह पुंडीर निवासी गौहरीमाफी रायवाला के परिजनों को हर संभव घर वापसी का आश्वासन दिया|