ऋषिकेश : दौड़े चले आये…SOG के ये 2 जवान पहाड़ से आयी बुजुर्ग के लिए रक्तदान करने

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मित्र पुलिस एक बार फिर से मदद को आगे आयी है…ऋषिकेश पुलिस ने एक बार फिर से समाज के लिए अहम योगदान दिया है. जो ऋषिकेश में तैनात में हैं. इस बार बारी थी दो SOG जवानों की. नाम हैं उनके कमल जोशी और मनोज कुमार. दोनों को जैसे ही पता चाल एमरजेंसी में बुजुर्ग बृद्धा को औपरेशन के लिए रक्त की जरुरत है तो तुरंत सरकारी हॉस्पिटल आये और दोनों ने स्वइच्छा से रक्त दान किया.मंगलवार को एक निजी अस्पताल में उत्तरकाशी जनपद की ग्वाऊंला बह्मखाल निवासी 64 वर्षीय चंद्रा देवी पत्नी विजयपाल सिंह का ऑपरेशन होना था. वह अपने घर में बाथरूम में फिसल गई. जिससे उनका पांव फैक्चर हो गया. जिसके लिए ऑपरेशन की आवश्यकता पड़ गई. मगर बुजुर्ग महिला में खून की कमी के कारण पांव का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा था. जिसकी जानकारी कोतवाली में नियुक्त एसओजी जवान कमल जोशी व मनोज कुमार को मिली. दोनों जवानों ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक में बुजुर्ग महिला के लिए रक्तदान किया. बुजुर्ग महिला के दामाद बलवंत सिंह परमार बताया कि “वह अपनी सास को उपचार के लिए ऋषिकेश स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टर ने सास के पांव का ऑपरेशन करने को कहा मगर ऑपरेशन के लिए खून की आवश्यकता पड़ी. इसके लिए उन्होंने कोतवाली से संपर्क किया.

ALSO READ:  नगर निकाय चुनाव...भाजपा की दूसरी लिस्ट निकली ...देखिये नाम

कोतवाली में एसओजी की टीम में शामिल जवान कमल जोशी व मनोज कुमार ने मेरी सास के पांव के ऑपरेशन के लिए रक्तदान किया”. आपको बता दें कि एसओजी जवान कमल जोशी ने आज 39 वीं बार रक्तदान किया है. रक्तदान करने के लिए बुजुर्ग महिला के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस के साथ-साथ दोनों जवानों का आभार प्रकट किया.कमल जोशी का कहना है इससे आपके शरीर में खून नया बनता है साथ ही समाज के लिए सेवा भी हो जाती है.

Related Articles

हिन्दी English