ऋषिकेश : 100 फुटी रोड पर देर शाम “जिद्दी हाथी” के आने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने खदेड़ा जंगल की तरफ (वीडियो देखिये)
ऋषिकेश : एक जिद्दी हाथी की बुधवार शाम को लगभग 7:30 बजे से 100 फुटि रोड पर आमद रही. ऐसे में वन विभाग की रात्रि शिफ्ट की टीम को खासा पसीना बहाना बड़ा, इस हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में-वीडियो में देखिये कैसे हाथी को खदेड़ा फारेस्ट टीम ने—–>>>>>>>>>>
ऋषिकेश-जौलीग्रांट-देहरादून मुख्य मार्ग पर वन विभाग के बैरियर से थोड़ा आगे एक हाथी सड़क पर आ गया. तुरंत वहां पर गश्त कर रही वन विभाग की टीम ने उसे शोर कर और पटाखे फोड़ कर और फोकस लाइट हाथी पर रख कर जंगल की तरफ खदेड़ा लेकिन हाथी इतना जिद्दी था फिर थोड़ी देर में वह घूम फिर कर सड़क किनारे आ गया. ऐसे में वहां पर ट्रैफिक को ख़तरा बना रहा. लेकिन वन विभाग की टीम की तारीफ करनी पड़ेगी जिसने लगातार गश्त कर हाथी को मुख्य सड़क की तरफ नहीं आने दिया.
एयरपोर्ट और देहरादून की तरफ से ऋषिकेश आने वालों का यह मुख्य मार्ग है ऐसे ही जाने वालों के लिए. ऐसे में वन क्षेत्र होने की वजह से यहाँ पर वाहन काफी स्पीड में दौड़ते हैं. एक तरफ चंद्रभागा नदी और दूसरी तरफ जंगल होने की वजह से हाथी अक्सर यहाँ पर आते हैं और सड़क पार करते हैं. ऐसे में किसी पर भी हमला कर सकते हैं. तीन दिन पहले 14 हाथियों का झुण्ड दिखाई दिया उस समय भी रात्रि शिफ्ट वन बिभाग की टीम ने उनको खदेड़ा जंगल की तरफ.
ऐसे में वन विभाग की टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी इकलौते हाथी को खदेड़ने में. बताया जा रहा है यह हाथी पीछे भागता है ऐसे में और खतरनाक हो जाता है. हाथी को सड़क मार्ग या रिहाइश से दूर रखना. वहीँ वन विभाग की टीम में गनमैन अनिल सिंह रावत, गनमैन संजय रावत, पीआरडी जवान सोहन सिंह, चालक जितेंद्र रावत शामिल थे.