ऋषिकेश :IDPL में श्री राम मंदिर में चोरी, चोरों ने दान पात्र तोड़कर चोरी की, पुलिस जाँच में जुटी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :एक तरफ देश में श्री राम के नाम से लोग भजन कीर्तन कर रहे हैं, प्राण पतिष्ठा होने के इन्तजार में खुशियाँ मना रहे हैं. वहीँ दूसरी तरफ ऋषिकेश में श्री राम मंदिर में चोरों ने दान पात्र को तोड़ कर चोरी कर डाली.  श्री राम मंदिर IDPL में चोरी की घटना से हडकम्प मचा हुआ है. आपको बता दें यह मंदिर IDPL टाउनशिप का यह सबसे प्रसिद्द मंदिर है.चौकी इंचार्ज को सूचना देते हुए हरवेन्द्र  त्यागी, सचिव श्री राम मंदिर समिति  ने बताया, सुबह पुजारी गिरीश जोशी जैसे ही पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे वहां पर दान पात्र तोडा हुआ था. और उसमें से नकदी गायब थी. कितनी नकदी थी दान पात्र में इसका खुलाशा मंदिर समिति ने नहीं किया है.  इस तरह से इतने बड़े मंदिर में चोरी होना अपने आप में बड़ी बात है. खास बात है यह चौकी से कुछ मीटर दूरी पर यह मंदिर स्थित है. ऐसे में IDPL चौकी पुलिस  CCTV भी खंगाल रही हैं और मामले की जाँच में जुट गयी है.

Related Articles

हिन्दी English