ऋषिकेश : सबसे छोटा कावड़िया सागर पहुंचा दिल्ली से नीलकंठ दर्शन के लिए अपने पिता संग पैदल (वीडियो में देखिये)
वीडियो में देखिये-
ऋषिकेश : सावन के पवित्र महीने मेंभगवान भोले शंकर के दर्शन करने दिल्ली से पैदल चल कर सबसे छोटा कावड़िया ऋषिकेश पहुंचा है जा रहा है नीलकंठ पैदल. केवल चार साल है सागर. अपने पिता के साथ दिल्ली से पैदल चल कर ऋषिकेश पहुंचा है.
अब नीलकंठ जा रहा है पैदल, पहाड़ों के बीच दुर्गम रास्तों से होकर. नर्सरी में पढता है. सागर के पिता ने मन्नत मांगी थी लड़के केलिए इसलिए इस बार पिता अपने साथ बेटे को भी ले कर आये हैं. भगवान् भोले के दर्शन करने. दो साल कोरोना काल का निकल गया, उससे पहले सागर केवल 2 साल का था इसलिए नहीं आ पाए थे. पिता लेट लेट कर नीलकंठ जा रहा है. मूल रूप से अलीगढ के रहने वाला है सागर दिल्ली में वर्तमान में रहता हुई. आगे आगे सागर कंधे पर एक बैग लटकाये, सर पर भगवा पट्टा बांधे नीलकंठ में बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं दोनों पिता पता. कहते हैं भक्ति है तो शक्ति है. जहाँ दोनों है वहां सिद्धि है.