ऋषिकेश : चुनाव के दौरान जिस प्रकार अन्य प्रत्याशियों द्वारा नशे के कारोबार को बढ़ाया गया भविष्य के लिए संकट व खतरे की घंटी: रविंद्र सिंह राणा
ऋषिकेश : विधानसभा चुनाव के पश्चात कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त करने के लिए आज बापू ग्राम मैं आयोजित आभार प्रकट कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा ऋषिकेश भारी बहुमत से विजयी हो रही है lउन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है कार्यकर्ताओं के बल पर कोई भी व्यक्ति सरकार व संगठन के महत्वपूर्ण पद पर पहुंच सकता है उन्होंने कहा है कि जिस अनुशासन व योजनाबद्ध तरीके से पार्टी ने ऋषिकेश का चुनाव लड़ा वह वास्तव में अद्भुत है ।उन्होंने इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रविंद्र राणा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार अन्य प्रत्याशियों द्वारा नशे के कारोबार को बढ़ाया गया यह निश्चित रूप से भविष्य के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है व वखतरे की घंटी है उन्होंने कहा कि जिस पारदर्शिता तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा है वह अन्य लोगों के लिए भी सीख है इस दौरान अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखेl
इस अवसर पर मुख्य रूप से शक्ति केंद्र संयोजक दिनेश बिष्ट, पार्षद जयेश राणा, पार्षद अनिता प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूसुचित मोर्चा सुभाष वाल्मीकि, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र सिंह, महिला मोर्चा महामंत्री पुनीता भण्डारी, अनेकों बूथों के अध्यक्ष व पालक जगदीश भण्डारी, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, हेमलता चौहान, दुर्गा देवी, बालम सिंह रावत, राजू बिष्ट, विक्की पयाल, हेमा निमवाल, प्रेम पटोदिया, पवन गुप्ता, गोपाल दत्त थपलियाल, सुभाष सैनी, कैलाश बलोदी, राजेश्वर शर्मा, सोम प्रकाश चौहान, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद थपलियाल व संचालन रविंद्र सिंह राणा द्वारा किया गया ।