ऋषिकेश : बाजार के बीचों-बीच श्री देव यूनिवर्सिटी की करोड़ों की जमीन को यूनिवर्सिटी ने लिया कब्जे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद

कुल भूमि 1.90 एकड़ है जिस पर कब्जेदारों ने लम्बे समय से कब्ज़ा किया हुआ था

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के नाम आवंटित करोड़ों की भूमि  यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने शुक्रवार को अपने कब्जे में ले लिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारी आज पहुंचे थे  जमीन पर कब्ज़ा  लेने.   आपको बता दें, पं० ल० मो० शर्मा परिसर (पीजी कॉलेज) ऋषिकेश की  अम्बेडकर चौक पर स्थित आबंटित हुई भूमि जो कि कुल 1.90 एकड़  पर वर्षों से हुए अवैध कब्जों से उच्चतम न्यायाल द्वारा निजात दिलाई गई व कॉलेज परिसर को जमीन वापिस दिला दी गयी। बाजार के बीचों बीच है यह भूमिर करोड़ों  की भूमि है. इस पर भू माफिया की नजर लम्बे समय से लगी हुई थी. यह भूमि आंबेडकर  चौक के पास खसरा नंबर 78 के नाम से है.
भूमि यूनिवर्सिटी की
यूनिवर्सिटी के नाम से बोर्ड लगा हुआ पुराना
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि वर्षो से कॉलेज परिसर की कई जमीनों पर भूमाफियों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. जिसका विरोध छात्रसंघ द्वारा लगातार किया जा रहा था. उच्चतम न्यायालय द्वारा इस पर छात्र हितों के देखते हुए छात्र छात्राओं के हित में फैसला लिया गया। हिमांशु ने बताया कि न्यायाल के इस फैसले का समस्त छात्रसंघ स्वगात व आभार व्यक्त करता है. वहीँ यह मामला हाईकोर्ट में गया था पहले कब्जेदारों ने अपील की थी. लेकिन हाईकोर्ट ने दस्तावेज  देखने के बाद उनके  खिलाफ फैसला दिया था. उसके बाद कब्जेदार सुप्रीम कोर्ट गए थे. लेकिन सुप्रिम कोर्ट ने कब्जेदारों की याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में खाली करने के लिए तीन महीने का समय दिया था मानवीय आधार पर कोर्ट ने कब्जेदारों को. जो 29 फ़रवरी को समय सीमा समाप्त हो गयी. आज एक मार्च को यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे उन्हूने अपने कब्जे में ले ली भूमि को. अब देखना होगा आगे यूनिवर्सिटी क्याम करती है इस भूमि पर.  जहाँ तक कब्जेदारों का मामला है वे प्रमुख तौर पर चार थे जिनके नाम हैं योगेश वर्मा, संजीव कालरा, गुरु वचन सिंह, शशिपाल  इत्यादि. 

Related Articles

हिन्दी English