ऋषिकेश : “जिद्दी हाथी” आया सड़क पर….धमाका होते ही लगा दी दौड़ जंगल की तरफ…देखिये वीडियो में

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर 100 फूटी रोड आज शाम लगभग 6 बजे हाथी आ गया. वहां पर मौजूद वन कर्मियों ने उसे जंगल की तरफ खदेड़ा.

लेकिन हाथी भी इतना जिद्दी था वह खड़ा रहा काफी देर, अपनी जगह. फिर जब उसकी तरफ पटाखा फेंका गया उसके बाद उसने दौड़ लगा दी जंगल की तरफ. 100 फूटी रोड एयरपोर्ट और देहरादून जाने के लिए मुख्य मार्ग है और लगातार यहाँ पर ट्रैफिक चलता रहता है. ट्रैफिक की स्पीड भी काफी रहती है ऐसे में हाथी अचानक सड़क पर आ जाता है. जो न केवल हमला कर सकता है बल्कि दुर्घटना का भी कारण हो सकता है चलते ट्रैफिक में.

ALSO READ:  जन दो जगहों पर भाजपा ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये, देखिये नाम

वीडियो में देखिये हाथी को खदेड़ते हुए——–>>>>>>>

वन कर्मी जो तैनात थे ड्यूटी पर उनके नाम हैं गनमैन अनिल सिंह रावत और पीआरडी जवान सोहन सिंह और चालक जितेंद्र रावत की टीम लगातार गश्त कर रही है.

Related Articles

हिन्दी English