ऋषिकेश :एम्स में बीएससी नर्सिंग छात्राओं का ओरिएंटेशन (बैच-2021) कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अरविंद राजवंशी के हाथों हुआ 

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बीएससी नर्सिंग छात्राओं का ओरिएंटेशन कार्यक्रम बुधवार को शुरू हो गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अरविंद राजवंशी ने कॉलेज ऑफ नर्सिंग में बीएससी नर्सिंग बैच-2021 के ओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने कहा की नर्सेज मरीजों के साथ प्रत्यक्षरूप से संवाद करती हैं एवम उनको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए बढ़ावा बढ़ावा देती हैं, लिहाजा नर्सेस जरुरत पड़ने पर उनके लिए सबसे अच्छी सलाहकार साबित होती हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग छात्राओं को अपने प्रोफेशन के प्रति वचनबद्ध रह कर काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी छात्राओं को इस प्रोफेशन में आने के लिए शुभकामनाएं दी. संस्थान के डीन (एकेडमिक) प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को अपने रूटीन पर पांच बातों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को आउट ऑफ़ बॉक्स थिंकिंग, प्रजेंस ऑफ़ माइंड, नॉलेज, स्किल एंड पॉजिटिव ऐटिट्यूड का अनुसरण करना चाहिए, तभी वह भविष्य में कुशल प्रोफेशनल्स बन सकते हैं I इस अवसर पर संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. गुप्ता ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि नर्सेज काफी लम्बे समय तक मरीजों के साथ रहती हैं तो उनको अपने पूरे जुनून और सहानुभूति के साथ मरीजों की देखभाल करनी चाहिए ताकि वह अस्पताल में घर जैसा बेहतर वातावरण महसूस कर सकें. नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डा.स्मृति अरोड़ा ने ऋषिकेश एम्स के लिए चयनित नर्सिंग विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्टूडेंट्स को खुद को अन्वेषण करने के कई अवसर मिलेंगे, जो उन्हें स्वयं में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्यकर्मी बनने में मददगार साबित होंगे. इस अवसर पर कॉलेज की गतिविधियों को लेकर वृत्तचित्र प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्विनी कुमार दलाल, डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रो.यूबी मिश्रा, डीन एग्जामिनेशन प्रो. जया चतुर्वेदी, डीन रिसर्च प्रो.वर्तिका सक्सेना, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी प्रो.लतिका मोहन, विभागाध्यक्ष बायोकैमेस्ट्री डा.अनीसा आसिफ मिर्जा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, इंग्लिश लैंग्वेज फैकल्टी श्रीकांता शर्मा, नर्सिंग कॉलेज की बीएससी नर्सिंग प्रथम ईयर की प्रोग्राम लीड असिस्टेंट प्रो.राखी मिश्रा ,एसोसिएट प्रो. जेवियर बैल्सियाल, रूपिंदर देयोल, डा. राजेश कुमार, असिस्टेंट प्रो. प्रसन्ना जैली, मलार कोडी, डा.राज राजेश्वरी, मनीष शर्मा, रुचिका रानी, डा.राकेश शर्मा, नर्सिंग ट्यूटर आस्था, सोनिया, प्रदीप यादव, पूनम, ललिता, श्वेता,प्रह्लाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

हिन्दी English