ऋषिकेश : ईको सेन्टिसिव जोन का मामला, रायवाला खांड गाँव इलाके में वन विभाग की टीम पहुंची सर्वे के लिए, ग्रामीणों का विरोध देख बैंरंग लौटी टीम
ऋषिकेश :राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज की ओर से रेंज से सटे आबादी क्षेत्र में ईको सेंसिटिव जोन की प्रक्रिया के तहत सर्व शुरू किया गया है।ग्राम खाण्ड रायवाला के एक नम्बर में सर्वे को आयी राजाजी कर्मियों की टीम को ग्राम प्रधान संगठन ने विरोध दर्ज कराते हुए बैरंग लौटा दिया।
मंगलवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क टीम ने ग्राम खाण्ड रायवाला नंबर एक पहुंच कर सर्वे शुरू कर ग्रामीणों से उनके आवासीय भवनों के संबंध में पूछताछ करने का काम कर रही थी। ग्रामीणों द्वारा इसकी जानकारी ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै को दी गयी। ग्राम प्रधान धनै ने इसकी सूचना प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन सिंह केंतुरा को दी। सोबन सिंह केंतुरा ने ग्राम प्रधान के साथ मौके पर पहुँच कर ग्रामीण क्षेत्र में ईको सेंसिटिव जोन के संबंध में हो रहे सर्वे का विरोध करते हुए राजाजी की की टीम को वापस लौटा दिया। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा ने बताया कि संगठन की ओर से बुधवार को समस्त ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधि मंडल मोतीचूर रेंज कार्यालय पहुँच कर ईको सेंसिटिव जोन के विरोध में ज्ञापन सोपेगा।
वहीं राजाजी के मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए सर्वे टीम गठित कर राजाजी की सीमा की में बने भवनों की जीपीएस लोकेशन, भवनों के माप उसमें रह रहे परिवार आदि की जानकारी जुटाई जा रही है। किंतु ग्रामीणों को सर्वे को लेकर आपत्ति है। उनके विरोध की जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।