ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर गंगा नदी में डूब रहे जोधपुर के एक ही परिवार के चार युवकों की जिंदगी बचा दी…आपदा राहत दल और जल पुलिस के जवानों ने

आजकल पर्यटक सीजन होने की वजह से भीड़ काफी रहती है, अक्सर डूबने की घटना होने लगी हैं घाट पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर शनिवार को गंगा नदी में चार युवक डूबने लगे. स्नान के लिए आये ये चारों एक ही परिवार के रहने वाले हैं. चारों राजस्थान के जोधपुर से आये हैं. सुबह 8:45 बजे राजस्थान से आया यह परिवार गंगा स्नान करने लगा.

वीडियो में देखिये —>>>

उसी दौरान गंगा नदी की तेज धारा में चारों युवक बहने लगे. घाट पर तैनात जल पुलिस के जवान कॉन्स्टेबल हरीश गुसाईं व आपदा राहत दल के कॉन्स्टेबल पंकज ज़खमोला कॉन्स्टेबल जगमोहन सिंह की नजर पड़ी. तीनों तुरंत गंगा नदी में कूद पड़े और चारों युवकों को गंगा नदी से बाहर खींच लाये. थोड़ी सी देर हो जाती तो अप्रिय घटना घट सकती थी. लेकिन तीनों जवान सतर्क थे और चारों युवाओं की जिंदगी बचा दी. चारों के नाम हैं.

ALSO READ:  देहरादून पुलिस के साथ मुठभेड़...हुई गौकशी की घटना के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, एक  के पैर पर लगी गोली

1. गोविंद पुत्र हीरालाल 17 वर्ष गली नंबर 14 अंबेडकर नगर सूरसागर जोधपुर राजस्थान
2. राजू पुत्र ममता राम उम्र 22 वर्ष गली नंबर 14 अंबेडकर नगर सूरसागर जोधपुर राजस्थान
3. मुनीर पुत्र सीताराम 16 वर्ष गली नंबर.14,अंबेडकर नगर , सूरसागर जोधपुर राजस्थान
4.राजा पुत्र सीताराम 14 वर्ष गली नंबर 14 अंबेडकर नगर सूरसागर जोधपुर राजस्थान।
ये चारों अपने परिवार के साथ त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर स्नान करने आए थे. स्नान करते समय गंगा जी में स्थित गहरे गड्ढे में डूबने लगे. चारों को बचाया गया जवानों के द्वारा वहीँ कुछ देर प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिवार ने और घाट पर मौजूद लोगों ने आपदा राहत दल और जल पुलिस के जवानों की भूरी भूरी प्रशंसा की.

Related Articles

हिन्दी English