ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर मध्य प्रदेश के युवक की जान बचा गए आपदा राहत दल के ये दो जवान, लोगों ने की तारीफ

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर दिन में एक युवक स्नान करते समय बह गया. युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला था. मुकेश मसार पुत्र कमल मसार, उम्र 25 वर्ष, तहशील देवलपुर, जिला इंदौर का रहने वाला शुक्रवार को स्नान कर रहा था त्रिवेणी घाट पर. अचानक तेज धारा में बहने लगा. वहां तुरंत घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और वहीँ आपदा राहत दल के जवान चौकस और तैनात थे. जिनमें रवि वालिया और विपिन काला तत्काल नदी में कूदे और मुकेश को बाहर खींच लाये.

ALSO READ:  ऑपरेशन लगाम” के तहत धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर हुड़दंग मचाने वाले 18 व्यक्तियों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही

आपको बता दें, आजकल पानी का बहाव काफी तेज है. गर्मी सीजन होने की वजह से और चार धाम यात्रा की वजह त्रिवेणी घाट पर पर्यटक काफी संख्या में आते हैं और कई बार स्नान करते समय पानी के तेज बहाव में बहने लगते हैं. गनीमत रही आपदा राहत दल के जवान अलर्ट थे और उन्होंने युवक की जान बचा ली. वहीँ युवक के साथ तीन लोग थे जो मध्य प्रदेश के इंदौर से आये थे यहाँ घूमने. बचाव के बाद युवक के साथ आये लोगों ने बचाव कर्मियों का आभार ब्यक्त किया.

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने किया फिल्म ‘‘गौदान की पुकार’’ की शूटिंग का शुभारम्भ

वहीँ घाट पर मौजूद लोगों ने जवानों की तारीफ की है, जिस तत्परता से युवक को गंगा नदी से बाहर खींच लाये. बचाव कर्मी जो थे उनमें नायक रवि वालिया और कॉन्स्टेबल विपिन काला थे जो 40वीं वाहिनी PAC आपदा राहत दल के जवान हैं.

Related Articles

हिन्दी English