ऋषिकेश : आरटीई में रजिस्टर्ड बच्चों की फीस सरकार देती है, बहुत से विद्यालयों का दो-दो साल का पैसा नहीं आया है. ऐसे में विद्यालयों की आर्थिक स्थिति खराब, हुई बैठक

ऋषिकेश : मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय संगठन की एक बैठक नगर समन्वयक कार्यालय देहरादून रोड पर संपन्न हुई. जिसमें नगर क्षेत्र ऋषिकेश के समस्त विद्यालयों ने भाग लिया. वक्तव्य में बैठक में सभी लोगों ने अपने अपने विद्यालयों की समस्याएं बताई. 2023-24 का RTE विद्यालयों का पैसा अभी भी विद्यालयों को नहीं मिला है. जिस कारण छोटे विद्यालय अपनी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं.
रविवार को हुई बैठक में, आरटीई के अंतर्गत 2024- 25 में सरकार के पोर्टल पर लिंक नहीं खुलने के कारण सैकड़ों विद्यालय अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए. जिस कारण विभाग अनावश्यक रूप से उन विद्यालयों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है। जबकि एसोसिएशन द्वारा पहले ही एक लेटर सरकार को भेज दिया गया था कि उन्हें पुनः एक मौका दिया जाए। पिछले एक वर्ष से बहुत से विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण की फाइल विभाग में धूल खा रही है. परंतु उन्हें मान्यता नवीकरण नहीं किया जा रहा है. जिस कारण भी आरटीई में विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है।जिसका एसोसिएशन बार-बार संबंधित अधिकारी को पत्र लिख चुका है. परंतु कोई लेटर का जवाब नहीं मिला। आरटीई में रजिस्टर्ड बच्चों की फीस सरकार देती है. बहुत से विद्यालयों का दो-दो साल का पैसा नहीं आया है. ऐसे में विद्यालय की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. 2011 से लगभग सभी विद्यालयों में 50-60 तक बच्चे आरटीई के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. जिनका पैसा सरकार द्वारा आता है।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौहान ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शिक्षा मंत्री से मिलकर इस संदर्भ में बात करेगा और ज्ञापन देगा।अपने वक्तव्य में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने आए सभी विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य का हार्दिक स्वागत किया और कहा कि जल्द ही जो भी समस्याएं विद्यालयों की है. उस संदर्भ में संबंधित विभागीय अधिकारियों से मिलकर समाधान कराया जाएगा. तत्पश्चात संकुल समन्वयक संजय गौड़ को नगर क्षेत्र ऋषिकेश में अच्छे कार्य के लिए एसोसिएशन के की. उन्हें पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया. बैठक में महासचिव राजीव थपलियाल ने बैठक का संचालन करते हुए अपने वक्तव्य में सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठित रहने की बात कही. उन्हूने कहा कि कोई भी समस्या हो तो एसोसिएशन के कार्यालय में लिखित में दिया जाए। बैठक में मधुर जखमोला, दीपक बिस्ट , संजय पांडे , कमला शर्मा,कमल गोसाई,राहुल रावत ,राजेश कालरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.