ऋषिकेश : तमिलनाडु से पहले यात्री बाबा कन्ना वीरान के. पहुंचे ऋषिकेश चारधाम यात्रा के लिए, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से निकल गयी आज बस
ऋषिकेश : आज अक्षय तृतीय का पवित्र पर्व है. आज से चार धाम यात्रा की शुरुवात हो चुकी है. ऐसे में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं तीर्थ नगरी ऋषिकेश. लेकिन आज सर्वर डाउन होने की वजह से पंजीकरण नहीं करवा पाए और बस निकल गयी.अब बुधवार को जायेंगे बाबा.
चारधाम यात्रा का ऋषिकेश को मुख्य गेट कहा जाता है. ऐसे में तमिलनाडु से एक बाबा पहुंचे हैं वे पहले यात्री हैं तमिलनाडु से जो चारधाम यात्रा के लिए आये हैं. पहली बार उत्तराखंड आये हैं. इन बाबा का नाम है कन्ना वीरान के जिनकी उम्र 58 वर्ष है. शानदार हिंदी बोलते हैं. तमिलनाडु में लोग हिंदी ना के बराबर बोलते हैं ऐसे में बाबा का शानदार हिंदी बोलना सबको आश्चर्य कर रहा था. बाबा ने बताया, मेरे पिता सेना में ड्राइवर थे उनकी वजह से मैं हिंदी जानता हूँ मेरे बच्चे भी जानते हैं हिंदी. क्योँकि वे बाहर पढ़े लिखे हैं. मैं भी बाहर रहा पिता जी के साथ. आज पंजीकरण नहीं हो पाया था बाबा का सर्वर डाउन होने की वजह से कल सुबह बाबा चारधाम यात्रा के लिए निकलेंगे. बाबा गाँधी नगर चेन्नई 9 के पास के ही रहने वाले हैं. उन्होंने बताया मेरी बेरी और बेटा और पत्नी घर पर हैं. बहुत लोग चारधाम यात्रा के लिए आना चाहते हैं. लेकिन बहुत कम लोगों को पता है ऊपर से भाषा हिंदी नहीं आती. ऐसे में उन्होंने ट्रेवल का काम करने वाले ब्यापारी काफी पैसे की मांग करते हैं. इसलिए मैं पहले आया हूँ फिर यहाँ से जानकारी रुट लेकर अन्य लोगों को मदद करूँगा.
तमिलनाडु का कोई यात्री पहली बार यहाँ पहुंचा है 2022 में, ऐसे में आने वाले दिनों में और श्रद्धालु आ सकते हैं चारधाम यात्रा पर. आज ऋषिकेश से 100 बसें रवाना हुई और 4200 यात्री रवाना हुए हैं.