ऋषिकेश : चार धाम यात्रा बसों के किराए में 5 प्रतिशत की वृद्धि…संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बैठक में हुआ फैसला

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: चार धाम यात्रा मुख्य गेट कहे जाने वाले ऋषिकेश में आज संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बैठक हुई. बैठक में तय हुआ, इस वर्ष चार धाम यात्रा बस किराया पांच फीसदी महँगी होगी पिछले वर्ष के मुकाबले. संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत सभी परिवहन कंपनियों ने इस वर्ष से यात्रा किराया पांच प्रतिशत वृद्धि का निर्णय लिया है।वहीँ बैठक के बाद बताया गया, RTO की तरफ से अगर दो रोटेशन ब्यवस्था हुई तो हम ऋषिकेश में सहयोग नहीं करेंगे, इसका मतलब रोटेशन फिर नहीं है.

ALSO READ:  बागेश्वर :  मुख्यमंत्री  धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र पौंसरी में ग्रामीणों से भेंट कर उनका हालचाल जाना

सम्बंधित मामले में, संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अंतर्गत संचालित होने वाली परिवहन कंपनियों की बैठक मंगलवार को जीएमओयू ऋषिकेश कार्यालय में हुई. बैठक रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उपस्थित सभी कंपनियों के पदाधिकारियों ने वर्तमान हालात, महंगाई, टैक्स आदि में वृद्धि को देखते हुए यात्रा बस के किराया में पांच प्रतिशत वृद्धि करने पर सहमति जताई। रोटेशन के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि सभी कंपनियों के इस प्रस्ताव पर सहमति के बाद प्रस्ताव को परिवहन सचिव को भेजा जा रहा है। बैठक में जीएमओ के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, रूपकुंड कंपनी के अध्यक्ष भोपाल सिंह नेगी,टीजीएमओ के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, संचालक कुंवर सिंह नेगी, रूपकुंड कंपनी के सचिव देवेंद्र सिंह रावत, संचालक रामसिंह फर्स्वाण, जीएमओ कंपनी के यातायात प्रभारी अनिल बरगली, रामनगर यूजर से संचालक हर्षवर्धन सिंह रावत, टीजीएमओ के संचालक बलवीर सिंह रौतेला, सीमांत सहकारी संघ के संचालक दिग्विजय सिंह, गढ़वाल मंडल बहुद्देशीय सहकारी समिति के संचालक विनोद भट्ट, जीएमसीसी के सचिव अजय बधानी, रोटेशन के प्रभारी नवीन तिवाड़ी आदि मौजूद रहे।

ALSO READ:  महंत योगी डॉ मदननाथ और डॉ उषा किरण  ऋषिकेश शिविर में साधकों को करा रहे हैं आंतरिक ऊर्जा को पहचानने का अहसास, जानें

Related Articles

हिन्दी English