ऋषिकेश : विनोद विहार कालोनी खदरी श्यामपुर में उत्तराखंड क्रांतिदल (UKD) के चुनावी कार्यालय का हुआ शुभारम्भ, माँगा लोगों से समर्थन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : विनोद विहार कालोनी खदरी श्यामपुर में उत्तराखंड क्रांतिदल के चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ हुआ. जिसमें उक्रांद के बिधायक प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल की उपस्थिति में क्षेत्र की जनता ने एकत्र होकर उक्रांद को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही.

ALSO READ:  कांग्रेस की लिस्ट जारी...डोईवाला नगर पालिका के 20 वार्ड में से 19 वार्ड की सूची देखिये

साथ ही उक्रांद के संघर्ष को याद किया और पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान क्षेत्र से मातृशक्ति, युवा, बरिष्ठ नागरिको और यहां तक कि स्कूली छात्रों में जोश से मोहन सिंह असवाल को समर्थन दिया और भारी मतों से जिताने का भरोसा दिया. क्षेत्रवासियों में सोहन भट्ट,गोपाल कुलियाल, महेश कोटियाल, जयसिंह चौहान, रोशन बलूनी, कोठारी, रेखा कुलियाल, कविता कोटियाल, सुनीता चौहान, राधा कोठारी, अनिता रावत व् समस्त क्षेत्रवासी और छात्र उपस्थित रहे. UKD (उक्रांद) उत्तराखंड की एक मात्र क्षेत्रीय पार्टी है.

Related Articles

हिन्दी English