ऋषिकेश : जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा मंडलों के प्रभारियों की घोषणा की गयी, इनको मिला दायित्व

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भाजपा के सांगठनिक जिला ऋषिकेश के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा द्वारा जिला ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाले मंडलों के प्रभारियों की घोषणा की गयी।

ALSO READ:  बलिया यूपी से पहुंचे थे ऋषिकेश गंगा आरती करने, 5 साल के बेटे को खो बैठे, फिर घाट पुलिस ने खोजकर किया सुपुर्द, हुए भावुक माता पिता

जिसमें ऋषिकेश प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, वीरभद्र के जिला प्रभारी जिला मंत्री विनय कंडवाल, श्यामपुर की प्रभारी जिला मंत्री उषा कोठारी,रायवाला प्रभारी जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत, माजरी प्रभारी जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, डोईवाला प्रभारी जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी, बालावाला प्रभारी जिला मंत्री दिनेश सजवाण व रानीपोखरी के प्रभारी जिला मंत्री गणेश रावत को बनाया गया है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंदर राणा द्वारा सभी प्रभारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी गयी. आपको बता दें, ऋषिकेश जिला पहली बार बना है भाजपा द्वारा. ऐसे में संगठन को और मजबूत करना प्रमुख उद्देश्य है पार्टी का.

Related Articles

हिन्दी English