ऋषिकेश : गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन’ देखने को उमड़ी भीड़ रहा हाउस फुल, लोगों ने की तारीफ (वीडियो देखिये)

फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बुजुर्गों के साथ काफी युवा भी दिखे

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पहला दिन फिल्म का और लोगों की अच्छी भीड़ देखने को मिली, ग्रामीण इलाकों से लेकर कस्बों, शहरों से लोग फिल्म देखने के लिए आये हुए थे. ऋषिकेश के सिनेमाहॉल में शुक्रवार को गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन का प्रदर्शन किया गया.

क्षेत्रीय बोली की फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. दर्शकों ने कलाकारों की प्रशंसा की और गढ़वाल की संस्कृति के संरक्षण के लिए इस प्रकार की फिल्मों को जरूरी बताया. फिल्म की स्टार कास्ट भी आज मौजूद थी ऋषिकेश में. शुक्रवार को ऋषिकेश के सिनेमा हॉल रामा पैलेस में गढ़वाली फिल्म ‘खैरी का दिन का पहला शो शुरू हुआ. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बुजुर्गों के साथ काफी युवा भी दिखे.

ALSO READ:  भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुषमा पाल ने किया नामांकन 

आज फिल्म का उद्घाटन कांग्रेस नेता जयेद्र रमोला ने किया. उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में हर प्रदेश में अपनी बोली व अपनी भाषा से पहचान है, परन्तु उत्तराखंड में आज भी हमें अपनी बोली को भाषा का दर्जा दिलाने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है. क्योंकि, हम लोग स्वयं अपनी गढ़वाली बोली में बात करने में हिचक महसूस करते हैं. उत्तराखंड के स्थानीय कलाकार फिल्मों के माध्यम से अपनी भाषा व संस्कृति को बचाने का कार्य कर रहे हैं. हमें इनको प्रोत्साहित करना चाहिए. गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि महेश्वरी फिल्म्स के बैनर तले डीएस पंवार की इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक अशोक चौहान हैं. सह निर्माता रोशन उपाध्याय, डीओपी युवी नेगी, एडीटर अरुण नेगी, सहायक जयदेव भट्टाचार्य, कुलदीप देवली, बसंत घिल्डियाल, नृत्य निर्देशक अरविंद नेगी, संगीत अमित कपूर का है. ऋषिकेश से पहले यह फिल्म दून, नई दिल्ली व कोटद्वार में लगाई जा चुकी है. फिल्म पहाड़ की कठिन परिस्थितियों व मुद्दों को लेकर आवाज उठाती है.

ALSO READ:  14 बीघा की प्रिया वर्मा ने वाराणसी में आयोजित पुरुष एवं महिला अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

अमिताभ बच्चन ने भी पिछले महीने देखी थी इसी हाल में फिल्म-
आपको बता दें रामा पैलेस वही पिक्चर हाल जहाँ पिछले महीने अमिताभ बच्चन ने भी फिल्म देखि थी अपनी यूनिट के साथ. अमिताभ उस समय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आये हुए थे. ऋषिकेश में सिर्फ एक पिक्चर हॉल है.

Related Articles

हिन्दी English